scriptPost Office की इन 9 स्कीमों में निवेश करने से होगा ज़बरदस्त फायदा, पैसा हो जाएगा डबल | Post Office schemes that will double your money | Patrika News
कारोबार

Post Office की इन 9 स्कीमों में निवेश करने से होगा ज़बरदस्त फायदा, पैसा हो जाएगा डबल

भारतीय पोस्ट ऑफिस अपने उपभोक्ताओं को कई बेहतरीन स्कीमें उपलब्ध कराता है। इनमें कुछ स्कीमें ऐसी भी हैं जिनमें अपना पैसा निवेश करके डबल किया जा सकता है। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की उन स्कीमों के बारे में।

भारतJul 13, 2025 / 04:18 pm

Tanay Mishra

Post Office schemes that can double your money

Post Office schemes that can double your money (Photo – Patrika Network)

लोग बड़ी मेहनत से पैसा कमाते हैं और न सिर्फ उसे सुरक्षित रखना चाहते हैं, बल्कि उसे सही जगह निवेश करने अच्छे रिटर्न की भी इच्छा रखते हैं। पैसा सुरक्षित रखने के लिए बैंक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन बैंक में जमा राशि पर ब्याज कम मिलता है। निवेश के लिए शेयर मार्केट भी अच्छा ऑप्शन है और उसमें अच्छा रिटर्न भी मिलता है, लेकिन नुकसान होने की रिस्क भी है। ऐसे में कई लोग पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीमों में भी पैसा निवेश करते हैं, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में पैसा सुरक्षित तो रहता है ही, साथ ही निवेश पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई अच्छी स्कीमें हैं। कुछ स्कीमों में निवेश से तो पैसा डबल भी किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल करने की स्कीमें

पोस्ट ऑफिस की ऐसी 9 स्कीमें हैं, जिनमें पैसा निवेश करने से डबल हो जाता है। आइए जानते हैं उन स्कीमों के बारे में।



1. पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि स्कीम

      पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि स्कीम (Post Office Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश करने पर सालाना 8.2% ब्याज मिलता है। बच्चियों के लिए इस ख़ास स्कीम में पैसा निवेश करके उसे 8 साल 9 महीने में डबल किया जा सकता है।

      2. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

        पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में निवेश करने पर सालाना 8.2% ब्याज मिलता है। सीनियर सिटीज़न के लिए बनी इस स्कीम में पैसा निवेश करने से 8 साल 9 महीने में डबल किया जा सकता है।

        3. पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम

          पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम (Post Office National Saving Certificate Scheme) में निवेश करने पर सालाना 7.7% ब्याज मिलता है। इस स्कीम में पैसा निवेश करने से 9 साल 4 महीने में डबल किया जा सकता है।

          4. पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम

            पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office Kisan Vikas Patra Scheme) में निवेश करने से सालाना 7.5% ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस में किसानों के लिए पैसा डबल करने की इस स्कीम में 9 साल 7 महीने में पैसा डबल किया जा सकता है।

            5. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

              पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में निवेश करने से सालाना 7.4% ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने से 9 साल 9 महीने में पैसा डबल किया जा सकता है।

              6. पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम

                पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) में निवेश करने से सालाना 7.1% ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने से 10 साल 2 महीने में पैसा डबल किया जा सकता है।

                7. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट स्कीम

                  पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में निवेश करने से सालाना 6.9% ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने से 10 साल 4 महीने में पैसा डबल किया जा सकता है।

                  8. पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉज़िट स्कीम

                    पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉज़िट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) में निवेश करने से सालाना 5.8% सालाना ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने से पैसा 10 साल 7 महीने में डबल हो जाता है।

                    9. पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट स्कीम

                      पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट स्कीम (Post Office Saving Bank Account Scheme) में निवेश करने से सालाना 4% ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने से पैसा डबल होने में करीब 18 साल का समय लगता है।

                      Hindi News / Business / Post Office की इन 9 स्कीमों में निवेश करने से होगा ज़बरदस्त फायदा, पैसा हो जाएगा डबल

                      ट्रेंडिंग वीडियो