scriptअपने खून की एक एक बूंद बहा दूंगा… इंदिरा गांधी की राह पर चले एमपी कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी | MP Congress President Jitu Patwari follows the path of Indira Gandhi | Patrika News
भोपाल

अपने खून की एक एक बूंद बहा दूंगा… इंदिरा गांधी की राह पर चले एमपी कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी

jitu patwari statement mandla news एमपी के कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी भी पूर्व पीएम की राह पर चल पड़े हैं। वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अपने खून का एक एक कतरा न्यौछावर करने का ऐलान कर रहे हैं।

भोपालFeb 11, 2025 / 05:00 pm

deepak deewan

jitu patwari statement mandla news

jitu patwari statement mandla news

देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का एक बयान सबसे चर्चित है। 30 अक्टूबर 1984 को भुवनेश्वर के परेड ग्राउंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जो बातें कहीं, वे इतिहास बन गईं। इंदिरा गांधी ने कहा था- मैं अपनी आखिरी सांस तक देश की सेवा करती रहूंगी… जब मैं मरूंगी तो मेरे ख़ून का एक-एक क़तरा भारत को मजबूत करने में लगेगा…। दूसरे ही दिन यानि 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए अंतिम भाषण में खून का कतरा कतरा देश के लिए न्योछावर कर देने की बात का कांग्रेस ने जबर्दस्त प्रचार किया और राजीव गांधी अभूतपूर्व बहुमत से लोकसभा का चुनाव जीत गए थे। अब एमपी के कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी भी पूर्व पीएम की राह पर चल पड़े हैं। वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अपने खून का एक एक कतरा न्यौछावर करने का ऐलान कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं का पसीना गिरेगा तो मैं खून बहाउंगा
मंडला में जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों में जोश जगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी से राजनैति लड़ाई में जहां आपका पसीना गिरेगा, वहां मैं अपने खून की एक-एक बूंद बहा दूंगा। जीतू पटवारी ने अपना यह बयान एक्स हेंडल पर भी पोस्ट किया।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इसका वीडियो पर एक्स पर डाला है।
एक्स हेंडल पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा—
मैं कांग्रेस के एक-एक सिपाही को पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता हूं, जोर-जुल्म की लड़ाई में जहां आपका पसीना गिरेगा, मैं वहां अपने खून की एक-एक बूंद बहाने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा!

Hindi News / Bhopal / अपने खून की एक एक बूंद बहा दूंगा… इंदिरा गांधी की राह पर चले एमपी कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी

ट्रेंडिंग वीडियो