मंडला में जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों में जोश जगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी से राजनैति लड़ाई में जहां आपका पसीना गिरेगा, वहां मैं अपने खून की एक-एक बूंद बहा दूंगा। जीतू पटवारी ने अपना यह बयान एक्स हेंडल पर भी पोस्ट किया।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इसका वीडियो पर एक्स पर डाला है।
मैं कांग्रेस के एक-एक सिपाही को पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता हूं, जोर-जुल्म की लड़ाई में जहां आपका पसीना गिरेगा, मैं वहां अपने खून की एक-एक बूंद बहाने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा!