scriptकिराना व्यापारी की दुकान में घुसकर कट्टे की नोक पर 2.75 लाख लूट | Patrika News
छतरपुर

किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर कट्टे की नोक पर 2.75 लाख लूट

छतरपुर. जिले में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे के गिरैला तिराहे पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से हथियार के बल पर 2.75 लाख रुपए लूट लिए। घटना सोमवार रात की है, जब व्यापारी बृजमोहन गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे हुए थे।

छतरपुरFeb 28, 2025 / 07:42 pm

Suryakant Pauranik

सीसीटीवी में नजर आए बदमाश

सीसीटीवी में नजर आए बदमाश

सोशल मीडिया में सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

छतरपुर. जिले में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे के गिरैला तिराहे पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से हथियार के बल पर 2.75 लाख रुपए लूट लिए। घटना सोमवार रात की है, जब व्यापारी बृजमोहन गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे हुए थे।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें बदमाशों की पूरी हरकतें रिकॉर्ड हुई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बदमाश दुकान के अंदर घुसते हैं, जबकि दो अन्य बाहर खड़े रहते हैं। एक बच्चे से दुकान मालिक बृजमोहन गुप्ता को दुकान में बुलवाया जाता है, और जैसे ही वे अंदर आते हैं, बदमाशों ने तुरंत गुल्लक से पैसे निकालने शुरू कर दिए। दुकान मालिक के आते ही, बदमाशों ने उनके सीने पर कट्टा तान दिया और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने पूरी रकम लूट ली।
दुकान मालिक ने बताई घटना

बृजमोहन गुप्ता, जो ग्राम उजरा के निवासी हैं, ने बताया कि बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। उनमें से चार बदमाश दुकान में घुसे, जबकि एक बाइक पर बाहर खड़ा रहा। गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें डरा-धमकाकर पैसे छीन लिए और फिर फरार हो गए। बृजमोहन गुप्ता के मुताबिक, बदमाशों ने इतनी आसानी से लूट को अंजाम दिया कि वह खुद भी समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है।
तीन दिन बाद भी आरोपी फरार

इस घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, तीन दिन बीतने के बावजूद न तो कोई आरोपी पकड़ा गया है और न ही लूट की रकम बरामद हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है।
एडिशनल एसपी बोले

इस बीच, छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि लूट की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी और अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा।

Hindi News / Chhatarpur / किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर कट्टे की नोक पर 2.75 लाख लूट

ट्रेंडिंग वीडियो