दुकान मालिक ने बताई घटना
बृजमोहन गुप्ता, जो ग्राम उजरा के निवासी हैं, ने बताया कि बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। उनमें से चार बदमाश दुकान में घुसे, जबकि एक बाइक पर बाहर खड़ा रहा। गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें डरा-धमकाकर पैसे छीन लिए और फिर फरार हो गए। बृजमोहन गुप्ता के मुताबिक, बदमाशों ने इतनी आसानी से लूट को अंजाम दिया कि वह खुद भी समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है।
तीन दिन बाद भी आरोपी फरार
इस घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, तीन दिन बीतने के बावजूद न तो कोई आरोपी पकड़ा गया है और न ही लूट की रकम बरामद हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है।
एडिशनल एसपी बोले
इस बीच, छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि लूट की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी और अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा।