scriptदसवीं के छात्रों की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू, कोर्स से आए प्रश्न तो खिल उठे चेहरे | Patrika News
छतरपुर

दसवीं के छात्रों की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू, कोर्स से आए प्रश्न तो खिल उठे चेहरे

पहले दिन हिंदी के पेपर में जिले में 29954 विद्यार्थियों में से 29193 ने परीक्षा दी। जबकि 761 अनुपस्थित रहे। वहीं, बकस्वाहा इलाके के बम्होरी में नकल का एक प्रकरण सामने आया है।

छतरपुरFeb 28, 2025 / 10:45 am

Dharmendra Singh

Girls coming out after taking exam

परीक्षा देकर निकलती छात्राएं

गुरुवार से एमपी बोर्ड हाइ स्कूल की परीक्षा शुरु हो गई। पहले दिन हिंदी के पेपर में जिले में 29954 विद्यार्थियों में से 29193 ने परीक्षा दी। जबकि 761 अनुपस्थित रहे। वहीं, बकस्वाहा इलाके के बम्होरी में नकल का एक प्रकरण सामने आया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए खासा उत्साह लेकर आई। परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से हुई, जो छात्रों के लिए राहत लेकर आया, क्योंकि पेपर कोर्स के अनुसार आया था। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों से जूते उतरवाए गए और शिक्षा विभाग की उडऩ दस्ते टीमें लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रही थीं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

छात्रों की प्रतिक्रियाएं


दसवीं की छात्रा स्मिता कौटिल्य ने बताया कि हिंदी का पेपर कोर्स के अंदर आया था, जिससे उन्हें सरल लगा। उन्होंने कहा, “मैंने अच्छी तैयारी की थी, और पेपर में कोई कठिनाई नहीं आई।” छात्र पूरन कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने भी तैयारी की थी, और पेपर अच्छा गया है, हालांकि आखिरी के 10-15 नंबर के प्रश्न वह नहीं दे पाए। छात्र सोम पांडेय ने कहा, “पेपर अच्छा था, लेकिन समय कम पड़ गया।” छात्रा आकांक्षी पटेल ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल था और सभी प्रश्न कोर्स से आए थे। छात्रा बबली चढ़ान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “पहला पेपर बहुत सरल आया। 75 अंकों के प्रश्नपत्र में सभी के उत्तर दिए हैं।” वहीं छात्रा नैनसी गुप्ता ने बताया कि सिलेबस के अंदर के प्रश्न आए थे, जो सभी सरल थे। सभी छात्र खुशी-खुशी परीक्षा देने में जुटे हुए हैं और प्रशासन की ओर से किए गए कड़े इंतजामों के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है।

12वीं का अंग्रेजी का पेपर आज


जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं का पहला पेपर पहले ही मंगलवार को संपन्न हो चुका था। बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक चलने वाली है। अगला पेपर इंग्लिश का 3 मार्च को होगा, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।

Hindi News / Chhatarpur / दसवीं के छात्रों की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू, कोर्स से आए प्रश्न तो खिल उठे चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो