छात्रों की प्रतिक्रियाएं
दसवीं की छात्रा स्मिता कौटिल्य ने बताया कि हिंदी का पेपर कोर्स के अंदर आया था, जिससे उन्हें सरल लगा। उन्होंने कहा, “मैंने अच्छी तैयारी की थी, और पेपर में कोई कठिनाई नहीं आई।” छात्र पूरन कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने भी तैयारी की थी, और पेपर अच्छा गया है, हालांकि आखिरी के 10-15 नंबर के प्रश्न वह नहीं दे पाए। छात्र सोम पांडेय ने कहा, “पेपर अच्छा था, लेकिन समय कम पड़ गया।” छात्रा आकांक्षी पटेल ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल था और सभी प्रश्न कोर्स से आए थे। छात्रा बबली चढ़ान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “पहला पेपर बहुत सरल आया। 75 अंकों के प्रश्नपत्र में सभी के उत्तर दिए हैं।” वहीं छात्रा नैनसी गुप्ता ने बताया कि सिलेबस के अंदर के प्रश्न आए थे, जो सभी सरल थे। सभी छात्र खुशी-खुशी परीक्षा देने में जुटे हुए हैं और प्रशासन की ओर से किए गए कड़े इंतजामों के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है।
12वीं का अंग्रेजी का पेपर आज
जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं का पहला पेपर पहले ही मंगलवार को संपन्न हो चुका था। बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक चलने वाली है। अगला पेपर इंग्लिश का 3 मार्च को होगा, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।