scriptलड़ते-लड़ते क्षतिग्रस्त कुएं में गिरे बैल | Patrika News
छतरपुर

लड़ते-लड़ते क्षतिग्रस्त कुएं में गिरे बैल

छतरपुर. बकस्वाहा नगर के वार्ड नंबर 10 में मोर्चा बाबा चबूतरे के पीछे स्थित एक क्षतिग्रस्त और खुले कुएं में देर रात दो बैल लड़ते हुए गिर गए, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया।

छतरपुरApr 14, 2025 / 07:37 pm

Suryakant Pauranik

जेसीबी से कुएं की खुदाई करते।

जेसीबी से कुएं की खुदाई करते।

लोगों ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर निकाले

छतरपुर. बकस्वाहा नगर के वार्ड नंबर 10 में मोर्चा बाबा चबूतरे के पीछे स्थित एक क्षतिग्रस्त और खुले कुएं में देर रात दो बैल लड़ते हुए गिर गए, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों की त्वरित सूचना पर समाजसेवी संजय दुबे, राजू दुबे सहित वार्डवासी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार भरत पांडे के मार्गदर्शन और लकी राय की जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बैलों को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया।

Hindi News / Chhatarpur / लड़ते-लड़ते क्षतिग्रस्त कुएं में गिरे बैल

ट्रेंडिंग वीडियो