पूरे गांव में तबाही…
घटना में गांवChhatarpur Chirola Village Fire) के लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों के घर जल गए हैं। जिनमें सुरेंद्र यादव, मोती यादव, श्याम, टीका, हल्कन यादव, भरत, जगदीश, रक्षपाल सिंह, श्रीराम यादव, गोकल यादव, गोविंदी यादव और बल्देव यादव के नाम प्रमुख हैं। घरों के साथ-साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली, कपड़े, अनाज, आटा, गेहूं, चावल, कृषि यंत्र समेत पूरी गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई। वहीं, कई बेजुबान मवेशी भी इस अग्निकांड का शिकार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही घुवारा तहसीलदार कपिल शर्मा राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आनंद यादव और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। राहत कार्य तेजी से जारी है। तहसीलदार घुवारा ने कहा यह एक प्राकृतिक आपदा है। शासन के नियमानुसार हर प्रभावित परिवार को राहत पहुंचाई जाएगी। डॉ. आनंद यादव, मेडिकल ऑफिसर का कहना है घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, गंभीर मरीजों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है।