scriptआंधी-तूफान का कहर, टावर टूटने का Live Video | Bad Weather Live video of tower breaking down due to strong storm | Patrika News
छतरपुर

आंधी-तूफान का कहर, टावर टूटने का Live Video

Bad Weather: 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी से BSNL का टावर टूटा, बड़ा हादसा टला…।

छतरपुरMay 03, 2025 / 09:00 pm

Shailendra Sharma

CHHATARPUR
Bad Weather: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार शाम को अचानक मौसम बिगड़ा और तेज आंधी तूफान से जनजीवन कुछ देर के लिए अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान 35-40 किमी. घंटे की रफ्तार से आंधी आई जिसके कारण एक बीएसएनल का टावर तक टूट गया। राहत की बात ये है कि जिस वक्त आंधी के कारण टावर टूटा टावर के आसपास कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टावर टूटने का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

आंधी में टूटा BSNL का टावर

शनिवार शाम चली तेज आंधी के कारण मातगुवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरद्ववाहा गांव में बीएसएनएल का एक टावर टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि यह टावर बीएसएनएल कंपनी का था, जो लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था और काफी जर्जर हालत में था। टावर की मरम्मत या हटाने को लेकर कई बार शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…


गुजौरा गांव में पेड़ गिरने से दो की मौत, एक गंभीर घायल

वहीं जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के गुंजौरा गांव में तेज आंधी के दौरान शाम साढ़े चार बजे एक बड़ा पेड़ गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान वृंदावन लोधी (उम्र लगभग 50 वर्ष) और बलराम लोधी (उम्र लगभग 30 वर्ष) दोनों निवासी गुंजौरा गांव के तौर पर हुई है। एक अन्य घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है तीनों पेड़ के पास खड़े थे तभी पेड़ गिर गया।

Hindi News / Chhatarpur / आंधी-तूफान का कहर, टावर टूटने का Live Video

ट्रेंडिंग वीडियो