scriptबच्ची के हत्यारे का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस गिरफ्त में आरोपी | chhatarpur-murder-case-latest-update-accused-short-encounter-by-mp-police | Patrika News
छतरपुर

बच्ची के हत्यारे का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Chhatarpur Murder Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर का मामला, सरेंडर नहीं कर रहा था आरोपी, अब एमपी पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

छतरपुरMar 21, 2025 / 01:29 pm

Sanjana Kumar

Chhatarpur Murder Case latest Update

Chhatarpur Murder Case latest Update: पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी…

Chhatarpur Murder Case: बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया गया। मामला छतरपुर जिले का है। बता दें कि आरोपी को लेकर पुलिस बार-बार कहती रही कि वह खुद सरेंडर कर दे। लेकिन जब उसने ऐसा नहीं किया। दरअसल जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह भागता नजर आया। इस दौरान पुलिस (MP Police) उसे सरेंडर करने को कहती रही लेकिन, वो पुलिस को इधर से उधर भगाता रहा। मौके की नजाकत देख उसे गोली मारी और उसकी धर पकड़ की गई।

ये है मामला


दरअसल छतरपुर (Chhatarpur News) में आरोपी लक्कू जेल से जमानत पर आया था। तीन दिन पहले उसने एक घर में गोली चलाई थी। गोली घर में रह रही बच्ची को लग गई थी। बच्ची को तत्काल बांदा और वहां से कानपुर रेफर किया गया था, जहां कानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी फरार था। पुलिस उसे ढ़ूंढ़ने में लगी थी। पूरा मामला जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र का है।
छतरपुर के एसपी का कहना है कि गौरिहार थाना में जो एक घटना हुई थी, तभी से हमारी टीम मुख्य आरोपी लक्कू राजपूत की तलाश में जुटी थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


जंगल में छिपा था आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह जंगल में छिपा है। पुलिस की टीम पहुंची और उसे घेर लिया। उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया। उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए उसके पैर में गोली मारी और उसे धर दबोचा। अब उसका इलाज करवाकर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। लाखू राजपूत आदतन अपराधी भी है। इसके खिलाफ 20 से ज्य़ादा मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Chhatarpur / बच्ची के हत्यारे का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो