scriptकोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले में आशी राजा, उसकी मां और सोनू राजा के आसपास घूम रही पुलिस की जांच | Patrika News
छतरपुर

कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले में आशी राजा, उसकी मां और सोनू राजा के आसपास घूम रही पुलिस की जांच

पुलिस इन संदिग्धों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन अभी तक न पकड़े गए और न अब तक इनसे पूछताछ नहीं हो पाई है, जिससे आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

छतरपुरMar 10, 2025 / 10:45 am

Dharmendra Singh

kotwali

कोतवाली

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच अब तीन संदिग्धों के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिनमें आशी राजा, उसकी मां और युवक सोनू राजा का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है। पुलिस इन संदिग्धों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन अभी तक न पकड़े गए और न अब तक इनसे पूछताछ नहीं हो पाई है, जिससे आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
इस बीच, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आशी राजा की स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 16 जेडएफ 7777 को पन्ना जिले में आशी राजा के मामा के घर से कब्जे में ले लिया है, जो कि इस केस में एक अहम कड़ी हो सकती है। हालांकि, आत्महत्या के मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।

संदेह के घेरे में मां-बेटी और युवक


टीआई अरविंद कुजूर के आत्महत्या के मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह आत्महत्या थी या फिर इसके पीछे किसी साजिश का हाथ था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशी राजा, उसकी मां और सोनू राजा को संदिग्ध माना है और इनसे पूछताछ करने के लिए कई बार प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस को इनसे कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि इन तीनों से पूछताछ के बाद आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकता है।

फरार युवकी का कार बरामद की


आशी राजा की कार को जब पुलिस ने पन्ना से बरामद किया, तो इसने मामले में नया मोड़ लिया। कार की बरामदगी के बाद पुलिस को यह उम्मीद है कि इससे कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं, जो आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट कर सकते हैं। हालांकि, पुलिस फिलहाल मामले को पूरी तरह से सुलझाने के लिए सतर्क है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। इस मामले में पुलिस खुलकर बात करने से बच रही है और बहुत ही सटीकता से जांच कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में गलत निष्कर्ष पर न पहुंचा जाए।

पूछताछ पर टिकी पुलिस की नजरें


टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या का मामला बेहद संवेदनशील है। पुलिस अधिकारी यह भी मानते हैं कि अगर जल्द ही आशी राजा, उसकी मां और सोनू राजा से पूछताछ की जाती है, तो कुछ अहम तथ्यों का पता चल सकता है जो इस मामले को स्पष्ट कर सकते हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक उन संदिग्धों से पूछताछ शुरू नहीं की है, जिनका नाम मामले में प्रमुख रूप से लिया जा रहा है, लेकिन पुलिस की योजना जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने की है। पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि सभी पहलुओं की जांच की जाए, ताकि इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता चल सके।

Hindi News / Chhatarpur / कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले में आशी राजा, उसकी मां और सोनू राजा के आसपास घूम रही पुलिस की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो