scriptसागर में ईसाई परंपरा से हुआ कोतवाली टीआई कुजूर का अंतिम संस्कार, पुलिस की जांच जारी | Patrika News
छतरपुर

सागर में ईसाई परंपरा से हुआ कोतवाली टीआई कुजूर का अंतिम संस्कार, पुलिस की जांच जारी

आशी राजा एवं युवक सोनूराजा अरविंद कुजूर के बंगले में घटना से एक घंटे पहले तक मौजूद रहे। अरविंद कुजूर और आशी राजा के बीच काफी निकट संबंध थे। अरविंद कुजूर ने एक महंगी कार भी आशी राजा को गिफ्ट की थी।

छतरपुरMar 09, 2025 / 10:51 am

Dharmendra Singh

last rituals

अंतिम संस्कार

कोतवाली के दिवंगत टीआई अरविंद कुजूर का ईसाई परंपरा के अनुसार परिजनों, रिश्तेदारों की मौजूदगी में शनिवार को सागर में अंतिम संस्कार हो गया। वहीं, इधर पुलिस की जांच जारी है। टीआई की आत्महत्या के पहले आशी राजा के साथ आए सोनू राजा नाम के युवक की पुलिस तलाश कर रही है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार


वहीं, आत्महत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर, टीआई के मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। इधर, पांच डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया, तो गोली शव में नहीं मिली। गोली सिर के आरपार निकल गई थी। वारदात के समय टीआई के नशे में रहने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन अधिकृत रुप से अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस पदार्थ या लिक्विड के नशे में थे। टीआई अरविंद कुजूर तीन मोबाइल फोन उपयोग कर रहे थे। आत्महत्या की वारदात के दौरान भी वे मोबाइल फोन पर ही बातचीत कर रहे थे। यह मोबाइल उनके कमरे में ही पुलिस को मिले हैं। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कुजूर की रिवॉल्वर समेत मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। खासतौर पर मोबाइल की रिपोर्ट से मामले के कई राज खुलने की उम्मीद है।

फरार युवक से खुलेगा पूरा राज


आशी राजा एवं युवक सोनूराजा अरविंद कुजूर के बंगले में घटना से एक घंटे पहले तक मौजूद रहे। अरविंद कुजूर और आशी राजा के बीच काफी निकट संबंध थे। अरविंद कुजूर ने एक महंगी कार भी आशी राजा को गिफ्ट की थी। इसके पूर्व भी एक कार गिफ्ट की थी। आत्महत्या के पहले भी अरविंद कुजूर और आशी राजा के बीच कई बार फोन से बात हुई। अब आशी राजा की मां और सोनू राजा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इनके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का राज खुलेगा। पुलिस भी सभी पहलुओं की जांच के बाद ही इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने की बात कह रही है।

Hindi News / Chhatarpur / सागर में ईसाई परंपरा से हुआ कोतवाली टीआई कुजूर का अंतिम संस्कार, पुलिस की जांच जारी

ट्रेंडिंग वीडियो