script5 साल की बच्ची से हैवानियत कर रहे दरिंदे को परिजन ने पकड़ा… | mp news accused raping 5-year-old girl was caught by family | Patrika News
छतरपुर

5 साल की बच्ची से हैवानियत कर रहे दरिंदे को परिजन ने पकड़ा…

mp news: बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर घर में ले गया था दरिंदा, परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो कर रहा था हैवानियत…।

छतरपुरFeb 09, 2025 / 10:27 pm

Shailendra Sharma

chhatarpur rape
mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरिदे ने मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया था और अपने साथ घर में ले गया था। इसी बीच बच्ची के परिजन उसे ढूंढते हुए हैवान के घर तक पहुंच गए और बच्ची से हैवानियत करते हुए आरोपी को पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
हैरान कर देने वाला मामला छतरपुर के हरपालपुर थाना इलाके के एक गांव का है। जहां रहने वाले विनोद अहिरवार नाम के युवक को पुलिस ने बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद अहिरवार ने एक पांच साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था और जिस वक्त आरोपी बच्ची के साथ हैवानियत कर रहा था तभी बच्ची के परिजन उसे ढूंढते हुए आरोपी के घर तक पहुंच गए थे और उसे पकड़ा था।

यह भी पढ़ें

बहन की शादी में डांस कर रही युवती की थमी सांसें, 1.30 मिनट का VIDEO कर देगा हैरान



मासूम बच्ची गांव के दूसरे बच्चों के साथ कन्या भोज खाने के लिए गई थी। तभी आरोपी विनोद ने उसे चॉकलेट का लालच दिया और अपने साथ घर के अंदर ले गया। घर में ही बच्ची के साथ विनोद ने दरिंदगी की। इसी दौरान बच्ची के माता-पिता उसे ढूंढते हुए पहुंचे तो एक बच्चे ने बताया कि विनोद उसे अपने घर में ले गया है। माता-पिता विनोद के घर पहुंचे तो वो बच्ची से दरिंदगी कर रहा था। बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया तो बच्ची ने विनोद की काली करतूत मां और दादी को बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65(1), 126(2) 2/4 बीएनएस पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा नया हाई-स्पीड फोरलेन, तैयार हो रहा डीपीआर


Hindi News / Chhatarpur / 5 साल की बच्ची से हैवानियत कर रहे दरिंदे को परिजन ने पकड़ा…

ट्रेंडिंग वीडियो