scriptपत्रिका सर्वे- 54 फीसदी लोग गर्मियों में पानी संकट से परेशान, हैंडपंप के सहारे 60 फीसदी आबादी | Patrika News
छतरपुर

पत्रिका सर्वे- 54 फीसदी लोग गर्मियों में पानी संकट से परेशान, हैंडपंप के सहारे 60 फीसदी आबादी

गूगल के जरिए किए गए पत्रिका सर्वे में पूछा गया था कि क्या आपके क्षेत्र में गर्मियों के दौरान पानी की कमी होती है? इस पर 54 प्रतिशत ने हां कहा, जबकि 46 प्रतिशत ने नहीं का उत्तर दिया।

छतरपुरApr 23, 2025 / 10:44 am

Dharmendra Singh

drinking water crisis

सरानी गांव में हैंडपंप के सहारे ढाई हजार की आबादी

छतरपुर. जिले के अधिकांश लोग गर्मियों के दौरान पानी की कमी से जूझ रहे हैं। सर्वे में यह बात सामने आई है कि 54 प्रतिशत लोग गर्मी में पानी संकट से परेशान हैं, जबकि 60 प्रतिशत आबादी हैंडपंप के सहारे अपना पानी निकालने को मजबूर है। गूगल के जरिए किए गए पत्रिका सर्वे में पूछा गया था कि क्या आपके क्षेत्र में गर्मियों के दौरान पानी की कमी होती है? इस पर 54 प्रतिशत ने हां कहा, जबकि 46 प्रतिशत ने नहीं का उत्तर दिया।
जब पूछा गया कि क्या आपने पेयजल समस्या के समाधान के लिए कभी किसी अधिकारी या पंचायत में शिकायत की है? तो 30 प्रतिशत ने कहा कि हां, और कार्रवाई हुई, जबकि 24 प्रतिशत ने कहा कि हां, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 30 प्रतिशत ने बताया कि उन्होंने कभी शिकायत नहीं की, जबकि 16 प्रतिशत ने यह कहा कि शिकायत करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। सर्वे में यह भी पूछा गया कि कभी-कभी आप अपने घर में पानी की आपूर्ति किस स्रोत से प्राप्त करते हैं? तो 60 प्रतिशत ने कहा कि वे हैंडपंप से पानी प्राप्त करते हैं, जबकि 25 प्रतिशत ने सरकारी नल से पानी मिलने की बात कही। वहीं, 10 प्रतिशत ने कुआं या बावड़ी का इस्तेमाल बताया और 15 प्रतिशत ने टैंकर का इस्तेमाल करना बताया।
  1. क्या आपके क्षेत्र में गर्मियों के दौरान पानी की कमी होती है?
    हां – 54 प्रतिशत
    नहीं -46 प्रतिशत
    कभी-कभी 00
  2. आप अपने घर में पानी की आपूर्ति किस स्रोत से प्राप्त करते हैं?
    नल (सरकारी सप्लाई) 15 प्रतिशत
    हैंडपंप – 60 प्रतिशत
    कुआं/बावड़ी -10
    टैंकर-15
    अन्य (कृपया उल्लेख करें)
  3. पानी की आपूर्ति की औसत अवधि क्या है?
    प्रतिदिन 1 बार – 60 प्रतिशत
    हर दो दिन में – 40 प्रतिशत
    सप्ताह में 1-2 बार
    नियमित नहीं, जब टैंकर आता है
  4. गर्मियों में पीने योग्य पानी की उपलब्धता को लेकर आपकी सबसे बड़ी समस्या क्या है?
    पानी की मात्रा कम होती है 30 प्रतिशत
    पानी की गुणवत्ता खराब होती है 44 प्रतिशत
    टैंकर/नल समय पर नहीं आते 12 प्रतिशत
    जल स्रोत सूख जाते हैं 14 प्रतिशत
    अन्य (कृपया बताएं)
  5. क्या आपने पेयजल समस्या के समाधान के लिए कभी किसी अधिकारी या पंचायत में शिकायत की है?
    हां, और कार्रवाई हुई 30 प्रतिशत
    हां, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई 24 प्रतिशत
    नहीं, कभी शिकायत नहीं की 30 प्रतिशत
    शिकायत करने की जरूरत महसूस नहीं हुई 16 प्रतिशत

Hindi News / Chhatarpur / पत्रिका सर्वे- 54 फीसदी लोग गर्मियों में पानी संकट से परेशान, हैंडपंप के सहारे 60 फीसदी आबादी

ट्रेंडिंग वीडियो