कुछ शाखाओं द्वारा 200 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य पूर्ति की गई है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने सराहना करते हुए शीर्ष 5 शाखाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में एनपीए वसूली में बैंक के 15 करोड़ 62 लाख के रिकॉर्ड प्रॉफिट में रहने पर आगे भी इसी तरह कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में नरवाई जलाने की घटनाएं बहुत कम हैं, लेकिन इन्हें शून्य पर लाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जहां भी नरवाई जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहां जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
तुअर उपार्जन पंजीयन प्रक्रिया शुरू
कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रीष्मकालीन बोनी, चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन, स्लॉट बुकिंग एवं तुअर पंजीयन की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से 25 मार्च से 20 अप्रेल तक तुअर फसल का पंजीयन किया जा रहा है। इस वर्ष तुअर का समर्थन मूल्य 7550 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उपार्जन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से 10 जून तक संचालित होगी। 26 पंजीयन केंद्रों पर पंजीयन कार्य की नियमित निगरानी के निर्देश दिए।