scriptएनपीए वसूली में बैंक को रिकॉर्ड प्रॉफिट, उपलब्धि पर लूटी वाहवाही | Patrika News
छिंदवाड़ा

एनपीए वसूली में बैंक को रिकॉर्ड प्रॉफिट, उपलब्धि पर लूटी वाहवाही

जिले की सभी शाखाओं को मिलाकर 147.08 प्रतिशत वसूली की गई है

छिंदवाड़ाApr 04, 2025 / 11:58 am

prabha shankar

District Cooperative Central Bank

District Cooperative Central Bank

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने अल्पावधि कृषि ऋणों की वसूली में वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में बैंक द्वारा 743 करोड़ 45 लाख रुपए की रिकॉर्ड वसूली की गई है, जो विगत वित्तीय वर्ष से 213 करोड़ 45 लाख अधिक है। कलेक्टर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की समीक्षा के दौरान पाया कि मार्च 2025 तक लगभग सभी शाखाओं को दिए गए वसूली लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं। सभी शाखाओं को मिलाकर 147.08 प्रतिशत वसूली की गई है।
कुछ शाखाओं द्वारा 200 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य पूर्ति की गई है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने सराहना करते हुए शीर्ष 5 शाखाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में एनपीए वसूली में बैंक के 15 करोड़ 62 लाख के रिकॉर्ड प्रॉफिट में रहने पर आगे भी इसी तरह कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में नरवाई जलाने की घटनाएं बहुत कम हैं, लेकिन इन्हें शून्य पर लाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जहां भी नरवाई जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहां जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

तुअर उपार्जन पंजीयन प्रक्रिया शुरू

कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रीष्मकालीन बोनी, चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन, स्लॉट बुकिंग एवं तुअर पंजीयन की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से 25 मार्च से 20 अप्रेल तक तुअर फसल का पंजीयन किया जा रहा है। इस वर्ष तुअर का समर्थन मूल्य 7550 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उपार्जन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से 10 जून तक संचालित होगी। 26 पंजीयन केंद्रों पर पंजीयन कार्य की नियमित निगरानी के निर्देश दिए।

Hindi News / Chhindwara / एनपीए वसूली में बैंक को रिकॉर्ड प्रॉफिट, उपलब्धि पर लूटी वाहवाही

ट्रेंडिंग वीडियो