विधायक बाल्मीक ने कहा कि नए बांध संगम-2 से न्यूटन, बडक़ुही और परासिया को जोड़ देना चाहिए। इससे भविष्य में इस इलाके को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रभारी मंत्री ने इस पर भी ध्यान देने की बात कही। इसी तरह गेहूं उपार्जन में किसान पंजीयन कम होने का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि वर्ष 2020-21 में किसानों की संख्या 36 हजार थी। वर्तमान में 17 हजार रह गई है। यह सरकार के समर्थन मूल्य न बढ़ाने के कारण स्थिति बन रही है। इस पर सरकार को ध्यान देना होगा।
प्रभारी मंत्री सिंह ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए कि नगरीय एवं ग्रामीण किसी भी क्षेत्र में पेयजल प्रदाय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सीएमओ नगरीय निकाय में जहां-जहां वर्तमान में पेयजल की समस्याएं हैं, नियमित जल का प्रदाय नहीं किया जा रहा है। जहां आगामी ग्रीष्मकाल में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, अभी से वैकल्पिक व्यवस्था बना लें।
उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा कि ठेकेदारों की अकेले लापरवाही तय नहीं की जाएगी। यदि ठेकेदार अमृत 2 योजना एवं पाइप विस्तारीकरण संबंधी कार्य समय पर नहीं करते हैं, तो पेनाल्टी लगाने के साथ ही कार्यवाही भी करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में जनप्रतिनिधियों द्वारा लापरवाही बताए जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नल जल योजनाओं में लापरवाही की शिकायत पर कलेक्टर को सभी योजनाओं की जांच कराने कहा। इसी तरह खाद्यान्न उपार्जन पर कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस विधायकों ने कहा- औपचारिक रही बैठक
कांग्रेस विधायकों ने छह साल बाद हुई जिला योजना समिति की बैठक को केवल औपचारिक बताया। जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने मीडिया से कहा कहा कि बैठक सिर्फ दिखाने के लिए थी, इसका जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था। हमने प्रभारी मंत्री के समक्ष क्षेत्रीय समस्याओं और परेशानी को उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने ठंडा जवाब दिया।
मैं प्रभारी मंत्री नहीं था, फिर भी हुई विकास कार्यों की समीक्षा: सिंह
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक को लेकर उठे सवालों पर पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि बीते छह वर्षों से वे जिले के प्रभारी मंत्री नहीं थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि विकास कार्यों की समीक्षा नहीं हुई। राकेश सिंह ने बैठक को औपचारिक माध्यम बताते हुए कहा कि असली उद्देश्य विकास की प्रगति और निगरानी है, जो लगातार चलती रही है। अब जबकि वे पुन: प्रभारी मंत्री बने हैं, बैठक में जरूरी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई है। मंत्री से वक्फ बिल को लेकर कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को डरा और भ्रम फैलाकर फायदा उठाने का काम कर रही है। कांग्रेस को लगा उनकी पार्टी बिल को लेकर तैयार नहीं होगी, लेकिन हमारी पार्टी तैयार थी और काफी लंबी चर्चा चली। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध उत्खनन पर ध्यान दिलाने पर कहा कि इसमें संलिप्त लोगों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।