मुर्गियों और बिल्लियों में बर्ड फ्लू पॉजीटिव…शहर के 9वार्ड संक्रमित और लिंगा पंचायत सर्वेलेंस क्षेत्र घोषित
कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश, चिकन शॉप,बैकयार्ड पॉल्ट्री फॉर्म तथा बिक्री और परिवहन पर रोक, तत्काल बंद कराया मटन मार्केट
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2F1100.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
छिंदवाड़ा. छिन्दवाड़ा शहर में विक्की चिकन शॉप एवं नॉवेल्टी चिकन शॉप वार्ड नं. 30 एवं वार्ड नं. 3 के बिल्ली पालकों के घर बर्ड फ्लू्र के सैम्पल पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन ने मंगलवार को मटन मार्केट बंद करा दिया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर इस क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में नगर निगम छिन्दवाड़ा के वार्ड नम्बर 6,7,8,28,29, 30,31,41 एवं 45 को बर्ड फ्लू से संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया। इसके साथ ही सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र और ग्राम पंचायत लिंगा को बर्ड फ्लू के सर्वेर्लेंस क्षेत्र घोषित किया है।
कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए संक्रमित क्षेत्र में आगामी आदेश तक सभी चिकन शॉप बैकयार्ड पॉल्ट्री फॉर्म को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए। इसी तरह संक्रमित क्षेत्र में चिकन एवं पॉल्ट्री प्रोडक्ट की बिक्री एवं परिवहन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया। अब संक्रमित क्षेत्र में पाई गई सभी मुर्गियों एवं उनके उत्पादनों (अंडों) को पशु चिकित्सा विभाग एवं नगर निगम के सहयोग से कलिंग एवं सुरक्षित निस्तारण कराना अनिवार्य होगा। संक्रमित क्षेत्र की बिल्लियों एवं पशु-पालकों को अपने पशुओं के बीमार होने पर भी तत्काल प्रभाव से आइसोलेट करके घर में ही एक निश्चित व्यक्ति के संरक्षण में रखना होगा एवं पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देना होगा। संक्रमित क्षेत्र के निवासियों से अपेक्षा होगी कि वे आगामी आदेश तक चिकन (पॉल्ट्री), अंडे आदि का उपयोग नहीं करेंगे और ना ही अपने पशुओं को कच्चे पॉल्ट्री उत्पाद खिलाएंगे।
……
पोल्ट्री फार्म और दुकानों में सेनेटाइजेशन जरूरी
सर्वेलेंस क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म, बैंकयार्ड पॉल्ट्री, चिकन शॉप, अंडा शॉप को प्रतिदिन डिसइन्फेक्टेड एवं सेनेटाईजेशन किया जाना अनिवार्य होगा। पक्षियों / पशुओं की असामान्य मृत्यु की सूचना तत्काल प्रभाव से पशु चिकित्सा विभाग को देना होगी। संक्रमित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग बर्ड $फ्लू पॉजिटिव पाए गए चिकन शॉप मालिकों एवं पशु पालकों के परिवारों एवं उनके सम्पर्क में आए व्यक्तियों के नमूने लेंगे। जिले के सभी चिकन शॉप, अण्डा शॉप एवं बेकयार्ड पोल्ट्री फॉर्म भी इस दायरे में आएंगे।
…..
हॉटल और ढाबा व्यवसायी नहीं देंगे मांसाहारी भोजन
मुख्य मटन मार्केट वार्ड क्रमांक 30 के 1 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र के सभी हॉटल एवं ढाबा व्यवसायियों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी प्रकार के पोल्ट्री, अंडे एवं मांसाहारी भोजन 21 दिवस तक ग्राहकों को विक्रय नहीं करेंगे। आम नागरिकों को सभी पोल्ट्री, अण्डों की दुकार्नो से अपने को दूर रखने ,सफाई करने तथा बीमार एवं मृत पक्षियों एवं पशुओं की सूचना ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 0716222297, 9893585457 पर देने कहा गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत कार्यवाही होगी।
……
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बंद कराएंगे पोल्ट्री की दुकानें
छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाए जाने पर नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण समेत अन्य कार्यवाही के लिए अनिल मालवी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा। वे मुख्य मटन मार्केट वार्ड क्रमांक 30 छिन्दवाड़ा के 1 किलोमीटर की परिधि में मांस विक्रय करते पाए जाने पर कार्यवाही करेंगे। इसी तरह स्वास्थ्य निरीक्षक अरूण गढ़ेवाल, मंगेशराव पवार,रामवृक्ष यादव, सुनील मालवी, अनिल लोट को भी पोल्ट्री की दुकानों को सील करने, खुले मांस एवं पोल्ट्रियों को नष्ट करने,तथा संक्रमण क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने एवं सेनिटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
…..
बर्ड फ्लू के बाद 758 मुर्गे-मुर्गियां नष्ट, 38 हजार अंडे जब्त
छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू पॉजीटिव आने के बाद एसडीएम सुधीर जैन के नेतृत्व में नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मटन मार्केट से 758 मुर्गे-मुर्गियों को पकडकऱ नष्ट किया तो वहीं 38 हजार 126 अंडे जब्त किए। इसी तरह 146.8 किलो मुर्गी दाना भी पकड़ा। उपसंचालक पशु चिकित्सा के अनुसार नष्ट किए गए मुर्गे-मुर्गियों में वायलर 474, काकरेल 183, देशी 87 और बटेर 14 की संख्या में शामिल है।
…….
Hindi News / Chhindwara / मुर्गियों और बिल्लियों में बर्ड फ्लू पॉजीटिव…शहर के 9वार्ड संक्रमित और लिंगा पंचायत सर्वेलेंस क्षेत्र घोषित