scriptRailway facilities: अब स्टेशन में इंतजार भी होगा मजेदार, गोंदिया के बाद इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway facilities: अब स्टेशन में इंतजार भी होगा मजेदार, गोंदिया के बाद इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

– छिंदवाड़ा स्टेशन में बन रहा पेड एसी वेटिंग रूम
– एक मार्च से होगी शुरुआत
– पुराने वेटिंग रूम को किया जा रहा रेनोवेट

छिंदवाड़ाFeb 12, 2025 / 12:15 pm

prabha shankar

Railway facilities

छिंदवाड़ा स्टेशन पर शुरू किया गया रेनोवेशन कार्य।

27 जनवरी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन पर नई पहल करते हुए पेड ऐसी वेटिंग रूम की शुरुआत की गई है। इसके लिए पुराने वेटिंग रूम को पूरी तरह रेनोवेट करके इसके स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल बनाया गया है। यह सुविधा मंडल के तहत गोंदिया स्टेशन में पहली बार शुरू की गई है। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में छिंदवाड़ा सहित नैनपुर एवं डोंगरगढ़ के स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर पेड एसी वेटिंग सेवा शुरू होगी। पेड ऐसी रूम की सेवा लेने के लिए वयस्क यात्रियों को 20 रुपए प्रति घंटा तथा बच्चों के लिए 10 रुपए प्रति घंटा अदा करना होगा। यह सेवा न केवल अपर क्लास यात्रियों के लिए है, बल्कि लोअर क्लास के यात्रियों को भी इसका लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था एक मार्च से यात्रियों को उपलब्ध हो सकती है।

मिलेंगी ये सुविधाएं


यात्रियों के आराम का विशेष ध्यान रखते हुए वेटिंग रूम में आरामदायक सोफे लगाए जाएंगे। वेटिंग हॉल में मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, ताकि उनका समय बेहतर तरीके से व्यतीत हो सके। साथ ही स्वच्छ अल्पाहार, पेयजल, उच्चस्तरीय स्वच्छ टॉयलेट तथा वॉशरूम की सुविधा एवं महिलाओं की सुविधा के लिए बेबी केयर रूम भी उपलब्ध रहेगा।
गोंदिया स्टेशन के बाद यह सुविधा छिंदवाड़ा, नैनपुर तथा डोंगरगढ़ स्टेशन पर शुरू की जानी है। पेड एसी वेटिंग रूम सेवा प्रारंभ करने के लिए सभी प्रक्रिया रेल नियमानुसार पूरी कर ली गई है। सम्बंधित सफल ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। यह पहल यात्रियों की यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दिलीप सिंह, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर मंडल

Hindi News / Chhindwara / Railway facilities: अब स्टेशन में इंतजार भी होगा मजेदार, गोंदिया के बाद इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो