scriptपर्यटन के नक्शे पर छिंदवाड़ा को मिलेगी नई पहचान, तैयार की गई रणनीति | Patrika News
छिंदवाड़ा

पर्यटन के नक्शे पर छिंदवाड़ा को मिलेगी नई पहचान, तैयार की गई रणनीति

प्रशिक्षण प्राप्त होम स्टे हितग्राहियों को कलेक्टर ने बांटे प्रमाण पत्र

छिंदवाड़ाMay 03, 2025 / 11:03 am

prabha shankar

Chhindwara on the tourist map

हितग्राहियों को प्रमाणपत्र देते कलेक्टर।

पर्यटन की असीम संभावनाओं से भरे छिंदवाड़ा को देश-प्रदेश में पर्यटन के नक्शे पर उभारना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के होम स्टे प्रदेश के लिए मील का पत्थर हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलें, वे सुरक्षित तरीके से घूम सकें। पर्यटकों को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन मिले। यह विचार कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट के मिनी सभागार में आयोजित ग्रेजुएट सेरेमनी में व्यक्त किए। इस दौरान अतिथि सत्कार की ट्रेनिंग लेने वाले हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।

इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि होम स्टे खुल जाने से ग्रामीण अंचल में पर्यटन बढ़ रहा है। कई परिवारों को घर बैठे रोजगार मिला है और गांवों मे आर्थिक गतिविधियां सुदृढ़ हुईं हैं। उन्होंने काजरा व चिमटीपुर के तैयार हो चुके होम स्टे जल्द खोलने के निर्देश दिए। पर्यटन विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि टूरिज्म बोर्ड व जिला प्रशासन पर्यटन स्थलों पर सभी सुविधाएं देने, सफाई सहित आसान मार्ग बनाने व उनके विकास के लिए कई स्तर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने होम स्टे के लिए टूर पैकेज बनाने, रेलवे स्टेशन-बस स्टॉप व आसपास के शहरों में होम स्टे के प्रचार के लिए होर्डिंग्स लगवाने के निर्देश दिए।

129 हितग्राहियों ने लिया है प्रशिक्षण

कौशल विकास केंद्र से छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्राम सावरवानी, चोपना, चिमटीपुर, बीजाढाना, काजरा, धूसावानी, धगडिय़ा के 129 हितग्राहियों को अतिथि सत्कार का प्रशिक्षण दिया गया है। इस निशुल्क प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को कलेक्टर के हाथों हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र सौंपे गए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी होम संचालकों से गांवों में आ रही समस्याओं को जाना और तत्काल उन्हें हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पर्यटन विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

Hindi News / Chhindwara / पर्यटन के नक्शे पर छिंदवाड़ा को मिलेगी नई पहचान, तैयार की गई रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो