scriptउत्सव…जल महोत्सव और तामिया एडवेंचर फेस्टिवल से पहले ये करेगा प्रशासन | Patrika News
छिंदवाड़ा

उत्सव…जल महोत्सव और तामिया एडवेंचर फेस्टिवल से पहले ये करेगा प्रशासन

आयोजन की तैयारी में जुटा प्रशासन,दो स्थानों पर कार्निवाल भी

छिंदवाड़ाDec 12, 2024 / 12:05 pm

manohar soni

छिंदवाड़ा.जिला प्रशासन व टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से हो रहे छिंदवाड़ा जल महोत्सव व तामिया एडवेंचर फेस्टिवल की तैयारियां लगातार जारी हैं। इच्छुक स्कूली विद्यार्थियों व सभी पर्यटकों के लिए आकर्षक व किफायती पैकेज बनाए जा रहे हैं। जिले में दो स्थानों पर कार्निवाल भी आयोजित होंगे, जिसमें शहरवासियों की सहभागिता प्रमुख रहेगी।
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि छिंदवाड़ा जल महोत्सव माचागोरा डेम के पास बाम्हनवाड़ा गांव के जलक्षेत्र में हो रहा है, जो 20 से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस जल महोत्सव में वाटर एक्टिविटी होगी, जिसमें मोटर बोट, वाटर जॉरविंग, बनाना राईड, पैडल बोट शामिल है। इसके साथ ही ग्रांउड एक्टीविटी में कमांडो नेट, बाल क्लाइविंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, केंपिग होगी। एयर एक्टीविटी में टेम्पोलिन, आर्चरी, एयर गन शूटिंग, पैराग्लाईडिंग को शामिल किया गया है। इस महोत्सव की पूर्व संध्या पर 19 दिसंबर को चौरई कार्निवाल होगा, जिसमें स्थानीय प्रशासन व शहर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता के साथ मार्च निकाला जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे और रंगबिरंगे मुखौटे वाले किरदार सभी के आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
तामिया एडवेंचर फेस्ट का आयोजन 28 दिसबंर से 2 जनवरी तक किया जाएगा। यह फेस्टिवल बेस केम्प रातेड़ में होगा। यहां पर हॉट एयर बेलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन, एटीवी बाइक, 05 रॉक क्लाईविंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट, रायफल सूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राईड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित की जाएगीं। तामिया में कार्निवाल 27 दिसंबर को होगा और यहां भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एडवेंचर फेस्टिवल के प्रचार के लिए मार्च निकाला जाएगा।
छिंदवाड़ा जल महोत्सव व तामिया एडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन स्कूल व कॉलेज में प्राचार्य के पास किया जा रहा है। विद्यार्थियों व पर्यटकों के लिए दो दिन एक रात का पैकेज उपलब्ध है।

Hindi News / Chhindwara / उत्सव…जल महोत्सव और तामिया एडवेंचर फेस्टिवल से पहले ये करेगा प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो