फांसी लगाकर की खुदकुशी
घटना छिंदवाड़ा शहर के बुधवारी बाजार इलाके की है जहां अमित प्रजापति नाम के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अमित दोपहर से कमरे से बाहर नहीं निकला था और रात करीब 8 बजे जब उसकी मौसी घर पर पहुंची तो अमित को फांसी पर झूलता हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमित परिवार से अलग अकेले रहता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमित नशे का आदी था और कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में उसके दोनों पैर भी टूट गए थे।
दरवाजे पर लिखे 6 लोगों के नाम
अमित ने सुसाइड करने से पहले कमरे के दरवाजे पर एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें 6 लोगों के नाम लिखे हैं। सुसाइड नोट में लिखा है- मैं अमित प्रजापति, मुझे इन लोगों ने मिलकर मारा है। दामोदर बैरागी, कृष्ण बैरागी, भूमि पप्पी बैरागी, आकाश इरपाचे, शिवकुमारी उर्फ सपना इरपाचे, ये लोग मेरी मौत का कारण है। फोरेंसिक टीम दरवाजे पर लिखे सुसाइड नोट की जांच कर रही है।