केजरीवाल का आरोप – भाजपा ने ‘आप’ विधायकों को खरीदने की कोशिश की
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ के 16 उम्मीदवारों को भाजपा की ओर से 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, साथ ही मंत्री पद देने का वादा भी किया गया था। आप सांसद संजय सिंह ने भी केजरीवाल के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराने की साजिश रच रही है।भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने जांच शुरू की
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस मामले की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) को निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ‘आप’ नेताओं ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का गंभीर आरोप लगाया है, इसलिए इस मामले की गहराई से जांच जरूरी है।Exclusive: 11 साल बाद ‘AAP’ के किले को सबसे बड़ी चुनौती, सत्ता में वापसी के लिए BJP ने रचा चक्रव्यूह
दिल्ली भाजपा महासचिव विष्णु मित्तल ने दिया था एलजी को ज्ञापन
इस मामले में दिल्ली भाजपा महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि या तो ACB इस मामले की एफआईआर दर्ज करे या किसी अन्य एजेंसी से जांच करवाई जाए।‘आप’ उम्मीदवारों ने भी किए दावे
केजरीवाल के आरोपों के बाद सुल्तानपुर माजरा से ‘आप’ उम्मीदवार और दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत और द्वारका से ‘आप’ विधायक विनय मिश्रा ने भी दावा किया कि उन्हें भाजपा की ओर से ऑफर मिले थे। उनका कहना है कि उन्हें चुनाव नतीजों से पहले ही पार्टी छोड़ने के लिए पैसे और मंत्री पद का लालच दिया गया था।दिल्ली चुनाव परिणाम से पहले राजनीतिक हलचल तेज
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था और अब 6 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। आम आदमी पार्टी (आप) लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है, जबकि भाजपा राजधानी में 27 साल बाद सरकार बनाने का सपना देख रही है।यह भी पढ़ें – दिल्ली चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने किया खुलासा, कहा- दिल्ली की जनता ने इस बार…
यह भी पढ़ें – Sadar Bazar Assembly Election Result 2025: आम आदमी पार्टी बचा पाएगी अपना किला या भाजपा लगाएगी सेंध? जानें लेटेस्ट अपडेट