scriptअस्पताल परिसर में पड़ा था शव, प्रबंधन जुटा रहा आवभगत में | Patrika News
छिंदवाड़ा

अस्पताल परिसर में पड़ा था शव, प्रबंधन जुटा रहा आवभगत में

नेशनल असेसमेंट की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दो बार सूचना देने के बाद हरकत में आया प्रबंधन

छिंदवाड़ाMar 11, 2025 / 07:28 pm

mantosh singh

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनक्यूएएस एंड मुस्कान के नेशनल असेसमेंट की टीम तीन दिवसीय निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंची। जहां एक ओर जिला अस्पताल प्रबंधन टीम की आवभगत में जुटा रहा, वहीं परिसर में एक वृद्धा का शव दोपहर तक पड़ा रहा। लोगों ने दो बार प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद कर्मचारी हरकत में आए। दरअसल, कमलाबाई (70) निवासी कुकड़ा जगत तीन मार्च से यहां वृद्धजन वार्ड में भर्ती थी। रविवार की शाम को वह कहीं चली गई। इधर, प्रबंधन दिल्ली की टीम के निरीक्षण की तैयारी में लगा हुआ था, तो उसे इसकी कोई भनक तक नहीं थी।
महिला रविवार को वार्ड से निकली। परिसर स्थित सांची पार्लर के सामने चबूतरे पर बैठे बैठे उसकी मौत हो गई। महिला का शव सोमवार दोपहर तक परिसर में ही पड़ा रहा। इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों ने प्रबंधन व कर्मचारियों को दी। लेकिन टीम के निरीक्षण के कारण कोई भी वृद्ध महिला के शव को देखने और शिफ्ट करने नहीं पहुंचा। करीब तीन बजे जब निरीक्षण टीम खाना खाने चली गई, तब ऑटो चालक आसिक खान ने दोबारा पहुंचकर जानकारी दी जिसके बाद महिला के शव को परिसर से उठाया गया तथा मरचुरी कक्ष में रखवाया गया।
एनक्यूएएस एंड मुस्कान के नेशनल एसेसमेंट को लेकर तीन सदस्यीय टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची है। इसे लेकर काफी तैयारियां प्रबंधन ने कर रखी थीं। वार्ड के कर्मचारी व स्टाफ बकायदा मास्क लगाए हुए थे। स्ट्रेचर साफ व चादर बिछी हुई थी। व्यवस्थित कचरा बॉक्स व सूचना देते हुए बोर्ड लगाए गए थे। तीन सदस्यीय टीम तीन दिनों तक निरीक्षण करेगी।

Hindi News / Chhindwara / अस्पताल परिसर में पड़ा था शव, प्रबंधन जुटा रहा आवभगत में

ट्रेंडिंग वीडियो