महिला रविवार को वार्ड से निकली। परिसर स्थित सांची पार्लर के सामने चबूतरे पर बैठे बैठे उसकी मौत हो गई। महिला का शव सोमवार दोपहर तक परिसर में ही पड़ा रहा। इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों ने प्रबंधन व कर्मचारियों को दी। लेकिन टीम के निरीक्षण के कारण कोई भी वृद्ध महिला के शव को देखने और शिफ्ट करने नहीं पहुंचा। करीब तीन बजे जब निरीक्षण टीम खाना खाने चली गई, तब ऑटो चालक आसिक खान ने दोबारा पहुंचकर जानकारी दी जिसके बाद महिला के शव को परिसर से उठाया गया तथा मरचुरी कक्ष में रखवाया गया।
एनक्यूएएस एंड मुस्कान के नेशनल एसेसमेंट को लेकर तीन सदस्यीय टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची है। इसे लेकर काफी तैयारियां प्रबंधन ने कर रखी थीं। वार्ड के कर्मचारी व स्टाफ बकायदा मास्क लगाए हुए थे। स्ट्रेचर साफ व चादर बिछी हुई थी। व्यवस्थित कचरा बॉक्स व सूचना देते हुए बोर्ड लगाए गए थे। तीन सदस्यीय टीम तीन दिनों तक निरीक्षण करेगी।