ये पद तब तक रिक्त रहेंगे जब तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरिष्ठ शिक्षक के रूप में पदोन्नति नहीं दी जाती। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिए हुए हैं, लेकिन दस हजार के मुकाबले यह महज 2 हजार पदों के लिए ही है। डीपीसी वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए वरिष्ठ शिक्षकों को व्याख्याता के लिए चयनित कर काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
इसके तहत 30 जनवरी तक अस्थाई वरीयता सूची के संबंध में प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इसके बाद 31 जनवरी को प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियों का निर्धारण और अंतिम रूप से वरीयता सूची का प्रकाशन तथा रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके पश्चात 6 से 11 फरवरी तक वरीयता सूची में उल्लेखित कार्मिकों द्वारा विद्यालय का चयन एवं ऑप्शन लॉक किया जाएगा। 12 फरवरी रिजल्ट एवं रिपोर्ट के आधार पर पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।