scriptCM Bhajan Lal Chittorgarh Tour: सीएम भजनलाल आज देखेंगे ब्राह्मणी बैराज का प्रजेटेंशन, ये है पूरा शेड्यूल | CM Bhajan Lal Chittorgarh tour Today | Patrika News
चित्तौड़गढ़

CM Bhajan Lal Chittorgarh Tour: सीएम भजनलाल आज देखेंगे ब्राह्मणी बैराज का प्रजेटेंशन, ये है पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़गढ़ के दौरे पर है। सीएम आज कई कार्यक्रमों के शिरकत करने के साथ ही ब्राह्मणी बैराज का प्रजेटेंशन देखेंगे।

चित्तौड़गढ़Feb 10, 2025 / 12:59 pm

Anil Prajapat

cm-bhajanlal-sharma-1
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़गढ़ के दौरे पर है। मुख्यमंत्री राज्य और केंद्र की महत्वकांक्षी रामजल सेतु परियोजना के तहत श्रीपुरा में बनने वाले ब्राह्मणी बैराज और सेडल डेम केनाल के लिए सेडल डेम में जल संसाधन विभाग का प्रजेटेंशन देखेंगे और अधिकारियों से परियोजना की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री ब्राह्मणी नदी का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल सबसे पहले चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया पहुंचेंगे। जहां पर तेजाजी, महादेवजी और पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद श्री पशुपतिनाथ महादेव नवनिर्मित मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम राणा प्रताप सागर डेम पहुंचेंगे। जहां पर विजिट के बाद सेडल डेम रावतभाटा पहुंचेंगे।

ये है सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

-दोपहर 12.35 बजे चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया हेलीपैड पहुंचेंगे।
-दोपहर 12.45 बजे तेजाजी, महादेवजी व पशुपतिनाथ महादेव मंदिर जाएंगे।
-दोपहर 1 बजे पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शिकरत करेंगे।
-दोपहर 2.35 बजे राणा प्रताप सागर डेम पहुंचेंगे।
-3.25 बजे राणा प्रताप सागर डैम हेलीपैड पहुंचेंगे। फिर उदयपुर आएंगे।
-शाम 4.25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे

जहां उतरीं इंदिरा गांधी वहीं उतरेंगे भजनलाल

मुख्यमंत्री के लिए बनाए गए हेलीपैड स्थल पर 9 फरवरी 1970 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी उतरी थीं। उन्होंने राणा प्रताप सागर पनबिजलीघर को राष्ट्र को समर्पित किया था। इंदिरा गांधी सेडल डेम भी गई थीं। मुख्यमंत्री भी वहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों पर व्यावसायिक गतिविधियां निजी हाथों में देने की तैयारी

75 साल में 5वें मुख्यमंत्री रावतभाटा में

आजादी के 75 साल बाद भजनलाल शर्मा पांचवें मुख्यमंत्री होंगे जो रावतभाटा आ रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया, बरकतुल्ला खान, भैरोंसिंह शेखावत और अशोक गहलोत रावतभाटा आ चुके हैं।

Hindi News / Chittorgarh / CM Bhajan Lal Chittorgarh Tour: सीएम भजनलाल आज देखेंगे ब्राह्मणी बैराज का प्रजेटेंशन, ये है पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो