scriptराजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए आई खुशखबरी, अब मिड-डे-मील में ये भी होगा सप्लाई | Good News For Government Schools Of Rajasthan Govt Will Supply Masala Like Turmeric Chili Coriander For Mid Day Meal | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए आई खुशखबरी, अब मिड-डे-मील में ये भी होगा सप्लाई

Good News For Govt School: नए निर्देशों के अनुसार, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद राजीविका और महिला सहायता समूह से मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की खरीद की जाएगी।

चित्तौड़गढ़Mar 28, 2025 / 02:55 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: राज्य सरकार अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत हल्दी, मिर्ची और धनिया पाउडर की सप्लाई करेगी। पहले सिर्फ खाद्यान की ही सरकार के स्तर पर सप्लाई की जाती थी। पहले खाद्यान्न की सप्लाई सरकार करती थी। मसाले, सब्जियां और फल विद्यालयों की ओर से ही खरीदे जाते थे। अब यह व्यवस्था बदलने जा रही है। मिड डे मील आयुक्तालय के जरिए मसाले भी सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।

विद्यालयों से मांग पत्र भरवाए

मार्च में प्रबंधक राजीविका के नाम से विद्यालयों के संस्था प्रधानों की ओर से मिड-डे-मील के लिए मसाला क्रय करने के लिए मांग पत्र भरा गया है। इस पत्र में स्कूलों को मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की मात्रा छात्रों की संख्या के हिसाब से तय करनी होगी।
अब तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के मिड डे मील में तेल, दाल, सब्जी और फल विद्यालयों की ओर से ही खरीदे जाते थे। लेकिन, नए निर्देशों के अनुसार, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद राजीविका और महिला सहायता समूह से मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की खरीद की जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मसाले शुद्ध मिलेंगे। इस बदलाव के तहत्र 1 अप्रेल से 16 मई तक के डेढ़ माह के छात्र संख्या के आधार पर मसाले स्कूलों को भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10% मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन

कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट की नई दरें

मिड डे मिल के लिए कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए 6.19 रुपए और कक्षा 6 से 8 के लिए 9.29 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन दी जाती है। इन पैसों से स्कूल तेल, दाल, मसाला, सब्जी और फल खरीदते थे। लेकिन अब मसाले भी राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे।

कक्षा 1 से 5

खाद्यान्न: 100 ग्राम

तेल: 5 ग्राम

दाल: 20 ग्राम

सब्जी: 50 ग्राम

कक्षा 6 से 8

खाद्यान्न: 150 ग्राम

तेल: 7.5 ग्राम

दाल: 30 ग्राम
सब्जी: 75 ग्राम

यह भी पढ़ें

नल कनेक्शन लेना हुआ आसान, सिर्फ 8100 रुपए और ये डॉक्यूमेंट करवाने होंगे जमा, जानें पूरा प्रोसेस

मसालों की मात्रा पर संदेह

हालांकि राजीविका की ओर से भेजे जा रहे मसालों की मात्रा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब तक मिड डे मील में मसालों की कोई निर्धारित मात्रा नहीं थी और विद्यालय अपने हिसाब से मसाले खरीदते थे। लेकिन अब जब मसाले सरकार द्वारा भेजे जाएंगे तो प्रति छात्र कितनी मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की जरूरत होगी, इसे लेकर स्पष्टता की कमी है।

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए आई खुशखबरी, अब मिड-डे-मील में ये भी होगा सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो