scriptChampions Trophy 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान बिगड़ेगी दूसरी टीमों का खेल? जानें ताकत और कमजोरी | afghanistan-team-champions-trophy-2025-swot-analysis-afghanistan-team-strength-and-weakness | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान बिगड़ेगी दूसरी टीमों का खेल? जानें ताकत और कमजोरी

Afghanistan Team ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान टीम टीम से सभी को काफी ज्यादा उम्मीद है।

भारतFeb 13, 2025 / 05:23 pm

Nihar Sharma

Champions Trophy 2025, Afghanistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान ने कमर कस ली है। टीम स्टार खिलाड़ियों से लैस है और एक बार फिर बड़े उलटफेर करने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान ने ICC टूर्नामेंट्स में अपना ज़ोर दुनिया को दिखाया है। भारत की सरजमीं पर उन्होंने हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में छठे पायदान पर अपना सफर खत्म किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को पटखनी दी थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने सब को चौंकाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान टीम टीम से सभी को काफी ज्यादा उम्मीद है। अफगानिस्तान टीम ने 1999 की वर्ल्ड चैम्पियन श्रीलंका और जायंट किलर के नाम से मशहूर वेस्ट इंडीज जैसी टीमों को पछाड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में अपना स्थान पक्का किया है।

आइये नज़र डालते है अफगानिस्तान टीम की ताकत और कमजोरी पर –

ताकत

  1. स्पिन आक्रमण: अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत उनका स्पिन आक्रमण है, उनकी टीम में विश्व के अव्वल दर्जे के गेंदबाज है। टीम में राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी स्पिनर है।
  2. मजबूत सलामी जोड़ी: इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे अनुभवी सलामी बल्लेबाजों ने पिछले कुछ वर्षो में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा दुनिया को मनवाया है। अफगानिस्तान टीम की इस जोड़ी ने 2020 से अब तक 31 पारियों में 1,514 रन बनाए हैं, जो उन्हें विश्व की शीर्ष ओपनिंग जोड़ियों में से एक बनाता है।
  3. मजबूत मानसिकता: अफगानिस्तान टीम की अंत तक लड़ने की मानसिकता उन्हें मैच की कठिन परिस्थितियों में भी मुकाबला करने की क्षमता प्रदान करती है। उन्होंने पिछले आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराकर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है।

कमजोरी

  1. तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण: अफगानिस्तान टीम का तेज़ गेंदबाज़ी सबसे बड़ी कमजोरी है। अनुभवी फजलहक फारूकी जैसे बांये हाथ के तेज़ गेंदबाज़ होने के बावजूद अफगानिस्तान टीम का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण काफी हल्का दिखाई पड़ता है।
  2. मध्यक्रम बना सिरदर्दी: टीम की मजबूत सलामी जोड़ी के अलावा मध्यक्रम काफी कमजोर दिखाई पड़ता है। यदि इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज सस्ते में आउट हो जाते है, टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रह जाती है। जिससे सामने वाली टीम अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल देती है।
  3. अनुभवहीनता: अफगानिस्तान टीम में भले ही राशिद खान, नूर अहमद मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल है। लेकिन बड़े मंच का अनुभव अभी बेहद कम है जिसका खामियाजा उन्हें पिछले टूर्नामेंट्स में भुगतना पड़ा है। अफगानिस्तान टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनने जा रही है इसका अनुभव आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में काम आएगा।
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोई बड़ा करिश्मा कर देती है तो ये हैरान करने वाली बात नहीं होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान शेड्यूल:

दिनांकविरुद्ध
21 फरवरी 2025दक्षिण अफ्रीका
26 फरवरी 2025इंग्लैंड
28 फरवरी 2025ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का स्क्वॉड :

शमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।
रिजर्व: दरविश रसूली, बिलाल सामी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान बिगड़ेगी दूसरी टीमों का खेल? जानें ताकत और कमजोरी

ट्रेंडिंग वीडियो