scriptचैंपियंस ट्रॉफी से पहले बवाल! ICC ने शाहीन अफरीदी समेत पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों की इस हरकत पर लिया बड़ा एक्शन | Shaheen Shah Afridi, Saud Shakeel Kamran Ghulam fined for breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct PAK vs NZ Champions Trophy | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बवाल! ICC ने शाहीन अफरीदी समेत पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों की इस हरकत पर लिया बड़ा एक्शन

आईसीसी ने शाहीन शाह अफरीदी पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। वहीं सऊद शकील और कामरान गुलाम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

भारतFeb 13, 2025 / 06:00 pm

Siddharth Rai

Pakistan cricket team (File Photo)

ICC fines Pakistani Players: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के तीन खियालड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, बल्लेबाज सऊद शकील और कामरान गुलाम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के एक मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जिसके बाद आईसीसी ने उनपर मैच फीस के 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।
तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते पाया गया है, जो “किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, सहायक कर्मियों, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क” से संबंधित है। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में हुई, जब शाहीन अफरीदी जानबूझकर बल्लेबाज रन दौड़ रहे मैथ्यू ब्रीट्ज़के के रास्ते में आ गए, जिससे अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ और इसके परिणामस्वरूप बहस भी हुई।
आईसीसी के बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान के खिलाड़ियों शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम पर बुधवार को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।”
सऊद और फील्डर कामरान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पारी के 29वें ओवर में तेम्बा बावुमा के रन आउट होने के बाद बल्लेबाज के बहुत करीब जाकर जश्न मनाया था। इसके अलावा, तीनों खिलाड़ियों को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी मिला है।
तीनों ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार किया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर आसिफ याकूब और माइकल गॉफ, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने आरोप लगाए। लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बवाल! ICC ने शाहीन अफरीदी समेत पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों की इस हरकत पर लिया बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो