AUS vs IND 3rd Test: आकाशदीप और बुमराह की वजह से ड्रेसिंग रूम में उछलने लगे गौतम-विराट, टीम इंडिया ने फिर किया कमाल
AUS vs IND 3rd Test: गाबा में एक बार फिर भारतीय लोवर ऑर्डर ने कारनामा करते हुए टीम इंडिया को हार के बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 252 रन बना लिए हैं।
AUS vs IND 3rd Test Day 4: AUS vs IND 3rd Test: गाबा में एक बार फिर भारतीय लोवर ऑर्डर ने कारनामा करते हुए टीम इंडिया को हार के बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 252 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 193 रन पीछे है। जसप्रीत बुमराह 10 और आकाशदीप 27 रन बनाकर नाबाद है और सबसे अच्छी बात है कि इन दोनों ने अब तक 39 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया है।
चौथे दिन लंच के बाद बारिश की वजह से खेल रुकने से पहले भारत ने 51.5 ओवर में 180/6 रन बनाए थे। भारती की ओर से केएल राहुल नाबाद थे। उन्होंने नॉथन लॉयन की गेंद पर आउट होने से पहले सर्वाधिक 84 रन बनाए और सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया। वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे जो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार दिखाई दिए। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें बार-बार बाहरी ऑफ-स्टंप लाइन पर गेंदबाजी की। हालांकि राहुल के फ्रंट-फुट डिफेंस और गेंद को छोड़ने की कला ने शुरुआती सत्र में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को निराश किया।
कप्तान रोहित फिर सस्ते में निपटे
इससे पहले 33 रन के स्कोर पर स्लिप में उनका कैच स्टीव स्मिथ के हाथों छूटा था। इस बार नॉथन लॉयन की गेंद पर स्मिथ ने ही उनका कैच पकड़ा। दिन का पहला सत्र दोनों टीमों के बीच टाई रहा। ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा (10) और राहुल (84) के दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जबकि भारत ने पहले सत्र में 116 रन जोड़े, जिसमें बारिश के कारण थोड़े समय के लिए व्यवधान के बावजूद 32 ओवर फेंके गए। अब चौथे दिन का खेल भी खराब रौशनी के कारण निर्धारित समय से पहले रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/cricket-news/indian-cricketer-retires-in-2024-from-shikhar-dhawan-dinesh-karthik-to-virat-kohli-rohit-sharma-ravindra-jadeja-19237816" target="_blank" rel="noopener">किसी का करियर खत्म तो किसी ने छोड़ा फॉर्मेट, इस साल 11 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test: आकाशदीप और बुमराह की वजह से ड्रेसिंग रूम में उछलने लगे गौतम-विराट, टीम इंडिया ने फिर किया कमाल