scriptपृथ्वी शॉ को इस वजह से टीम से किया गया बाहर, अब आया यह वाजिब कारण | fitness and discipline concerns Prithvi Shaw dropped Mumbai's squad for Vijay Hazare Trophy 2024-25 | Patrika News
क्रिकेट

पृथ्वी शॉ को इस वजह से टीम से किया गया बाहर, अब आया यह वाजिब कारण

Prithvi Shaw: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फिटनेस और उनका प्रदर्शन इस समय अच्छा नहीं है। उम्मीद है कि वह इन मुद्दों पर काम करेंगे और मजबूत वापसी करेंगे।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 09:47 pm

satyabrat tripathi

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से पृथ्वी शॉ के बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर की गई उनकी टिप्पणी ने भले ही खूब सूर्खियां बटोरी हो, लेकिन इस धाकड़ बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन और रवैये को देखते हुए उनका टीम से बाहर होना पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं है।
दरअसल, 21 दिसंबर से शुरू हो रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम का ऐलान किया गया। इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को नहीं चुना गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने अपनी अनदेखी किए जाने को लेकर सवाल भी उठाए।
पृथ्वी शॉ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिस्ट ए के आंकड़े शेयर करते किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘मुझे बताओ भगवान, मुझे और क्या देखना है.. अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन, तो मैं उतना अच्छा नहीं हूं… लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है लोग अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं, क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा, ओम साईं राम’
यह भी पढ़ें

INDW vs WIW 3rd T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज की टीम मारेगी बाजी या भारत सीरीज पर जमाएगा कब्जा, जानें फ्री में कहां देखें मैच

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब उनकी इस पोस्ट पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और उन्हें टीम से बाहर किए जाने का कारण बताया है। रिपोर्ट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फिटनेस और उनका प्रदर्शन इस समय अच्छा नहीं है। उन्हें अपनी फिटनेस, अनुशासन और प्रदर्शन पर काम करने की जरूरत है। मुख्य मुद्दा फिटनेस है। हमें उम्मीद है कि वह इन मुद्दों पर काम करेंगे और मजबूत वापसी करेंगे। हम सभी उनकी प्रतिभा को जानते हैं। यह सिर्फ उनके कठिन परिश्रम के बारे में है।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेड्गे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर।

Hindi News / Sports / Cricket News / पृथ्वी शॉ को इस वजह से टीम से किया गया बाहर, अब आया यह वाजिब कारण

ट्रेंडिंग वीडियो