scriptNZ vs SL: टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान | Sri Lanka announces T20 squad for series vs New Zealand | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs SL: टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। इस टीम की अगुआई चरिथ असलांका करेंगे।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 07:55 pm

satyabrat tripathi

श्रीलंका, फाइल फोटो

New Zealand vs Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की घोषणा की है। 16 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम की अगुआई चरिथ असलांका करेंगे। इस टीम में दुनिथ वेल्लालागे टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

संबंधित खबरें

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबले माउंट माउंगानुई में 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे और फिर 2 जनवरी को अंतिम मैच के लिए नेल्सन रवाना होगी। टी-20 मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 से 11 जनवरी तक तीन वनडे मैचों में भी भिड़ेंगी।
यह भी पढ़ें

ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक से छिना नंबर वन का ताज, टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी बरकरार

श्रीलंका ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले थे, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुए थे। इसके बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों में 2-0 से हराया, जिसमें आखिरी मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।

मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की कमान

बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर को टी-20 और वनडे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। वह औपचारिक तौर पर केन विलियम्सन की जगह लेंगे। सैंटनर पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर गई न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन यह नियुक्ति बस उसी सीरीज के लिए थी। फिलहाल अब उन्हें आधिकारिक तौर पर सीमित ओवर प्रारूप के लिए न्यूजीलैंड टीम की कमान सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित एंड कंपनी की नींद उड़ाने वाला यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो सकता है बाहर

श्रीलंका टी-20 टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs SL: टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

ट्रेंडिंग वीडियो