गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट में 91 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद से वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में एक भी 50+ स्कोर नहीं बना सके हैं। SENA देशों में गिल का रिकॉर्ड इतना खराब है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
गिल ने SENA देशों में अब तक खेले गए 10 मैचों में 26.7 की औसत से 481 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। गिल का बेस्ट स्कोर 91 रन है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 319, इंग्लैंड में 88 और दक्षिण अफ्रीका में 74 रन बनाए है। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अब तक SENA देशीन में 8 मैचों की 16 पारियों में 30.61 की औसत से 398 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। भुवी ने इंग्लैंड में 247, दक्षिण अफ्रीका में 101 और ऑस्ट्रेलिया में 50 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही इस सीरीज में गिल के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में 20 की मामूली औसत से 60 रन बनाए हैं। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में गिल हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों गिल ने 31 और 28 रन बनाए थे। वहीं गाबा में पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए थे।