scriptAUS vs IND 4th Test: जायसवाल के ‘OUT’ डिसिजन पर रोहित शर्मा ने बताया पूरा सच | aus vs ind 4th test rohit sharma reacts on yashasvi jaiswal decision at melbourne world test championship | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test: जायसवाल के ‘OUT’ डिसिजन पर रोहित शर्मा ने बताया पूरा सच

AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल विकेट के पीछे आउट हो गए, जिसे सुनील गावस्कर ने गलत फैसला करार दिया लेकिन रोहित शर्मा ने अंपायर्स के फैसले को सही कहा है।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 04:50 pm

Vivek Kumar Singh

Yashasvi Jaiswal Not Out Trend on Social media
play icon image
AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की 184 रन की करारी हार के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेटर और लीडर के रूप में अपने भविष्य को लेकर कठिन सवालों का सामना करना पड़ा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। रोहित का व्यक्तिगत फॉर्म एक बड़ा मुद्दा रहा है, उन्होंने सीरीज की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए और अपने पिछले छह टेस्ट में मात्र 123 रन बनाए। उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड भी सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत अपने पिछले छह टेस्ट में जीत दर्ज नहीं कर पाया है, जिसमें अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर ऐतिहासिक 0-3 से हार भी शामिल है।
रोहित ने हार के बाद कहा, “आज हमारे पास खेल को अपने पाले में करने या इसे ड्रा करने का मौका था, अभी भी एक मैच बाकी है, अगर हम अच्छा खेलते हैं, तो सीरीज 2-2 पर समाप्त होगी। मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं। अतीत में क्या हुआ है, इस बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है। बल्लेबाज के तौर पर मैं जो बहुत सी चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं, वे सही नहीं हो रही हैं। आप यहां आकर चीजों को सफलतापूर्वक करने की कोशिश करना चाहते हैं। जब यह सफल नहीं होता है, तो यह निराशाजनक होता है।”

रोहित ने कहा कि जायसवाल ने गेंद को छूआ था

रोहित ने यशस्वी जायसवाल के आउट होने के विवाद के बारे में भी बात की, जिसने व्यापक बहस को जन्म दिया। 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जायसवाल को स्निको की ओर से कोई स्पष्ट सबूत नहीं होने के बावजूद डीआरएस समीक्षा के बाद विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए, क्योंकि तकनीक कुछ भी नहीं दिखा रही थी। देखने पर पता चलता है कि गेंद ने किसी चीज को छुआ है। मुझे नहीं पता कि अंपायर क्या कहना चाहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने गेंद को छुआ था। हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहते। हम बस गलत दिशा में जा रहे हैं।”
भारत अब सिडनी में नए साल के टेस्ट के लिए तैयार है, जिसमें उसे सीरीज बराबर करने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए जीत की जरूरत है। रोहित ने अंतिम टेस्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें, एक टीम के रूप में, ध्यान देने की जरूरत है, और मुझे व्यक्तिगत रूप से भी उन पर ध्यान देने की जरूरत है। हम कोशिश करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 4th Test: जायसवाल के ‘OUT’ डिसिजन पर रोहित शर्मा ने बताया पूरा सच

ट्रेंडिंग वीडियो