scriptSA vs PAK 2nd Test: रियान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा के शतक, पाकिस्तान के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरा दक्षिण अफ्रीका | Temba Bavuma and ryan rickelton set century, South Africa strong position against Pakistan in 2nd Test at Cape Town | Patrika News
क्रिकेट

SA vs PAK 2nd Test: रियान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा के शतक, पाकिस्तान के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरा दक्षिण अफ्रीका

South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 11:00 pm

satyabrat tripathi

South africa

South Africa vs Pakistan 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रियान रिकेल्टन (नाबाद 176 रन) और डेविड बेडिंघम (नाबाद 4 रन) मौजूद हैं।

खराब शुरुआत से उबरा दक्षिण अफ्रीका

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालाकि दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। उसके तीन महत्वपूर्ण विकेट महज 72 रन पर गिर गए। ऐडन मार्करम 17 रन, वियान मुल्डर 5 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स तो खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद रियान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा ने अपने कंधों पर दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़ें

SA vs PAK: पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका, मैदान से अस्पताल पहुंचा यह धाकड़ बल्लेबाज

रियान और बावुमा ने ठोके शतक

पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में जल्द तीन झटके झेलने के बाद रियान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा ने अपने कंधों पर दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालते की जिम्मेदारी उठाई। दोनों बल्लेबाजों ने ना सिर्फ शतक ठोके बल्कि चौथे विकेट के लिए 325 गेंद में 235 रन की शानदार साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान रियान रिकेल्टन ने शतक ठोका। वह 176 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। हालाकि कप्तान टेम्बा बावुमा शतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 179 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के संग 106 रन बनाए। यह टेम्बा बावुमा के टेस्ट करियर का चौथा शतक है।

सलमान आगा ने चटकाए 2 विकेट

पाकिस्तान की ओर से दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलमान आगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने मुकाबले में 2 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद अब्बास और खुर्रम शहजाद ने 1-1 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में मिली थी हार

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी। दक्षिण अफ्रीका को अब यदि पाकिस्तान से दूसरे टेस्ट मैच में शिकस्त भी मिलती है तो उसकी WTC 2025 फाइनल की जगह पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK 2nd Test: रियान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा के शतक, पाकिस्तान के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरा दक्षिण अफ्रीका

ट्रेंडिंग वीडियो