scriptAUS vs SA Weather Report: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें रावलपिंडी के मौसम का ताजा हाल | AUS vs SA, Champions Trophy 2025: Australia vs South Africa Rawalpindi Weather Report, Pitch Report, Squad, Playing XIs Prediction | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs SA Weather Report: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें रावलपिंडी के मौसम का ताजा हाल

AUS vs SA, Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 25 फरवरी को रावलपिंडी में अहम मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मुकाबले के दौरान रावलपिंडी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मैच से पहले आपको बताते हैं कि रावलपिंडी में आज कैसा मौसम रहेगा?

भारतFeb 25, 2025 / 12:44 pm

satyabrat tripathi

AUS vs SA, Champions Trophy 2025: वनडे वर्ल्‍ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में आज 25 फरवरी (मंगलवार) को साउथ अफ्रीका के सामने होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2ः30 बजे से खेला जाएगा। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले गए टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने कराची में अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में आज ग्रुप-बी की दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के पास टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका है। लेकिन, इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। आइये आपको भी बताते हैं रावलपिंडी के मौसम का ताजा हाल-
यह भी पढ़ें

IND vs PAK: “मुझे नहीं पता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं”, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर भड़के सुनील गावस्कर

AUS vs SA ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 110 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 वनडे मैच में जीत हासिल की है और उसे 51 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 मैच टाई और एक मैच का कोई परिणाम नहीं हासिल हो सका है।

AUS vs SA मैच के मौसम का मिजाज

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला रावलपिंडी में आज मंगलवार को खेला जाएगा, जहां आंधी-तूफानी के आसार नहीं हैं, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दिन यहां 50 से 70 फीसदी बारिश की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मुकाबला बाधित हो सकता है। इस दौरान तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

AUS vs SA मैच की पिच रिपोर्ट

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। पिच के सपाट होने, अच्छी उछाल और गति के कारण बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। हालाकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी, जिससे स्पिनरों को फायदा मिल सकता है। बल्लेबाजी के अनुकूल होने के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
यह भी पढ़ें

कोहली की शानदार बल्लेबाजी का मुरीद हुआ पाकिस्तानी मीडिया, लिखा – “भारत की जीत में एक बार फिर चमके विराट”

दोनों स्क्वाड इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा।
दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट-कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जंपा।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 Points Table: टॉप पर पहुंचा भारत, पाकिस्तान का बुरा हाल, बांग्लादेश से भी पिछड़ा, देखें अंक तालिका

दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs SA Weather Report: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें रावलपिंडी के मौसम का ताजा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो