scriptIPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे डेविड वार्नर की किस्मत चमकी, इस टीम की मिली कप्तानी | Australia star David Warner has been appointed as the captain of Karachi Kings for Pakistan Super League 2025 Shan Masood | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे डेविड वार्नर की किस्मत चमकी, इस टीम की मिली कप्तानी

David Warner: डेविड वार्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स के कप्तान के रूप में शान मसूद की जगह ली है। वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। अब वह PSL सीजन 10 में खेलेंगे।

भारतMar 24, 2025 / 06:49 pm

satyabrat tripathi

David Warner

David Warner appointed captain of Karachi Kings for PSL 2025: भारत में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस लीग पर टिकी हुई हैं। दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तैयारियां जोरों पर है, जिसके 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रेल से होने जा रहा है। इसी बीच डेविड वार्नर को लेकर पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी टीम ‘कराची किंग्स’ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को अपना कप्तान घोषित कर दिया है। 38 वर्षीय डेविड वार्नर मौजूद सीजन में अब शान मसूद की जगह ‘कराची किंग्स’ टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें

GT vs PBKS Head TO Head: सिर्फ 3 सीजन खेलने वाली गुजरात का भी पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी, जानें अब तक के आंकड़े

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने डेविड वार्नर को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हम नए कप्तान के तौर पर डेविड वार्नर का कराची किंग्स परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। लीडर और मैच विजेता के तौर पर उनका ट्रैक रिकॉर्ड पीएसएल-10 के हमारे विजन से मेल खाता है। हम पिछले सीजन में शान मसूद के योगदान की भी सराहना करते हैं। हमें एक खिलाड़ी के तौर पर उनसे काफी उम्मीदें हैं।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड

पूर्व ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था। वहीं, पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था, लेकिन किसी भी टीम ने उनमे दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग की ओर रुख किया, जहां कराची किंग्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा। वह पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे।

आईपीएल रिकॉर्ड

डेविड वार्नर का टी-20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। वह 2009 से 2024 तक आईपीएल का हिस्सा थे। आईपीएल में उन्होंने कुल 184 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 139.77 की स्ट्राइक रेट और 40.52 की औसत से कुल 6565 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 62 अर्द्धशतक ठोके। आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 126 रन है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी डेविड वार्नर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 142.47 की स्ट्राइक रेट और 33.43 की औसत से कुल 3277 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 28 अर्द्धशतक ठोके। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 100 रन है।
यह भी पढ़ें

DC vs LSG: Delhi Capitals के ये 3 खिलाड़ी पहले ही जीत चुके हैं IPL ट्रॉफी, एक के नाम तो 2 खिताब

टी-20 रिकॉर्ड

वहीं, टी-20 क्रिकेट की बात करें तो डेविड वार्नर ने 2007 से अब तक 399 मैच में 140.23 की स्ट्राइक और 37.00 की औसत से कुल 12913 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 108 अर्द्धशतक शामिल हैं। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह छठे नंबर पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे डेविड वार्नर की किस्मत चमकी, इस टीम की मिली कप्तानी

ट्रेंडिंग वीडियो