पिजन के नाम से मशहूर मैकग्राथ ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विश्व स्तरीय इनफ्रास्ट्र्क्चर बताया। उन्होंने कहा कि यहां के प्रैक्टिस ग्राउंड, इंडोर एकेडमी, जिम, चेंज रूम सहित बेहतरीन है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) के अध्यक्ष व सौराष्ट्र रणजी टीम के पूर्व कप्तान जयदेव शाह ने बताया कि मैकग्राथ एमआरएफ पेस फाउंडेशन के साथ जुड़े हैं। वे निरंजन शाह स्टेडियम में तेज गेंदबाजों के लिए कैम्प करने और तेज गेंदबाजी के गुर सीखाने यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय क्रिकेटरों को इतने बेहतरीन पूर्व गेंदबाज की सलाह मिलना काफी अहम है।
हर वर्ष विशेषज्ञों को बुलाएंगे: शाह
शाह के मुताबिक वे यहां हर वर्ष इस तरह शिविर आयोजित करना चाहते हैं जिसमें बड़े क्रिकेटरों का बुलाया जाएगा। तेज गेंदबाज के बाद अब स्पिन गेंदबाजी व बल्लेबाजी विशेषज्ञों को भी यहां आमंत्रित किया जाएगा जिससे युवा क्रिकेटरों को बेहतर समझ मिल सकेगी। इससे सौराष्ट्र टीम मजबूत बन सकेगी।
उनका टिप्स देना अहम: पंड्या
स्थानीय तेज गेंदबाज नील पंड्या ने बताया कि मैकग्राथ का राजकोट आकर हम जैसे गेंदबाजों को टिप्स देना काफी अहम है। उन्होंने शरीर को फिट रखने की सलाह दी। न्यू साउथ वेल्स में जन्मे मैकग्राथ अपने समय के महान तेज गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 2007 में क्रिकेट को अलविदा कहा।