scriptDC vs SRH Pitch Report: विशाखापट्टनम में फिर होगी छक्कों की बारिश या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें पिच का हाल | dc vs srh pitch report delhi-capitals-vs sunrisers hyderabad visakhapatnam Cricket Stadium Pitch analysis mitchell starc | Patrika News
क्रिकेट

DC vs SRH Pitch Report: विशाखापट्टनम में फिर होगी छक्कों की बारिश या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें पिच का हाल

DC vs SRH, Visakhapatnam YSR Reddy Stadium Pitch Report: विशाखापट्टनम में 24 मार्च को दिल्ली और लखनई के बीच मुकाबला हुआ था, जहां 29 छक्के लगे थे और 400 से अधिक रन बने थे।

भारतMar 29, 2025 / 02:12 pm

Vivek Kumar Singh

dc vs srh Visakhapatnam YSR Reddy Stadium Cricket Stadium pitch
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के दूसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरेगी तो उनका लक्ष्य जीत के लय का बरकरार रखना होगा। दोनों टीमों ने अपने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया तो सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया। हालांकि सनराइजर्स को दूसरे मुकाबले में लखनऊ से हार गई, जिसे दिल्ली ने हराकर सीजन का आगाज किया था। हैदराबाद जहां जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो दिल्ली दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस पिच का हाल।

संबंधित खबरें

विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 16 टी20 मैच हुए हैं, जिसमें रन चेज करते हुए टीमों ने 7 मैच जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसी मैदान पर पिछले सीजन 272 का स्कोर किया था, तो मुंबई की टीम हैदराबाद के खिलाफ 92 रन पर आउट हुई थी, जो इस मैदान का सबसे छोटा स्कोर है। दिल्ली ने यहं 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में उसे जीत मिली है। विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, जहां औसतन पहली पारी में 180 रन बनते हैं। हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है।

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारीसपोर्ट स्टाफ हेमंग बदानी, केविन पीटरसन, मुनाफ पटेल और एंटोन रूक्स।

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायडे और ईशान मलिंगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs SRH Pitch Report: विशाखापट्टनम में फिर होगी छक्कों की बारिश या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो