पूरन के नाम सबसे ज्यादा छक्के
ऑरेंज कैप की रेस में मिशेल मार्श हैं 124 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। मार्श टूर्नामेंट में अब तक 13 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 114 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में अब तक 14 चौके और 6 छक्के भी जड़ चुके हैं। पूरन 13 छक्के मारकर लिस्ट में पहले स्थान पर हैं तो श्रेयस अय्यर ने 9, मिचेल मार्श ने 8, ट्रेविस हेड ने 6 और ईशान किशन ने 6 छक्के लगाए हैं।
ठाकुर का पर्पल कैप पर कब्जा
ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन कुछ वक्त पहले तक सबसे आगे चल रहे थे। उनके नाम पहले मैच में 106 रन थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किशन ने टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाया था। उम्मीद की जा रही थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने भी वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर रहेंगे। लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया। ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए और वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद दूसरे और सीएसके के ही खलील अहमद तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी पहली जीत की तलाश में पहुंची। जहां उनका मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे मजबूत मानी जा रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होना था। माना जा रहा था कि यह मैच हाई स्कोरिंग होगा। लेकिन, हैदराबाद को मिले शुरुआती झटकों के बीच टीम 200 रनों के भीतर ही सिमट गई। 191 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। टीम ने 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया।