scriptअंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 200 से ज्‍यादा विकेट ले चुके इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अचानक सभी क्रिकेट फॉर्मेट से लिया संन्‍यास | Australian legend Peter Siddle with 792 wickets retires from all forms of cricket | Patrika News
क्रिकेट

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 200 से ज्‍यादा विकेट ले चुके इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अचानक सभी क्रिकेट फॉर्मेट से लिया संन्‍यास

Peter Siddle: पीटर सिडल का प्रथम श्रेणी करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 231 प्रथम श्रेणी मैच में 2.81 की इकॉनमी से कुल 792 विकेट चटकाए हैं।

भारतMar 19, 2025 / 03:29 pm

satyabrat tripathi

Peter Siddle: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीटर सिडल ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी बार शेफील्ड शील्ड जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरने के बाद संन्यास की घोषणा की। विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड ने कहा, निश्चित तौर पर उनका करियर अविश्वसनीय था। अभी भी हम उन्हें अगले सीजन में फिर से खेलने की कोशिश में मनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह यह बता दें कि उन्होंने 29 दिसंबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
यह भी पढ़ें

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के तीसरे टी20 का बदल गया समय, जानें भारत में कितने बजे से कहां देखें

आखिर मैच कुल 7 विकेट चटकाए

शेफील्ड शील्ड 2025 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर विक्टोरिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विक्टोरिया ने इस मुकाबले की पहली पारी में 197 रन की पारी खेली और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 186 रन पर रोक 11 रन की मामूली बढ़त बनाई। वहीं, विक्टोरिया ने दूसरी पारी में 370/9d का स्कोर खड़ा कर पहली पारी के आधार पर 382 रन का लक्ष्य दिया। हालाकि लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 347 रन ही बना सकी।
इस तरह विक्टोरिया ने यह मुकाबला 34 रन से जीत लिया। पीडर सिडल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 13.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें 8 मैडन ओवर शामिल थे, वहीं उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दूसरी पारी में 17.2 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इसके साथ ही 19 साल के प्रथम श्रेणी करियर का समापन किया।
यह भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस हेड कोच जयवर्धने बोले- शुरुआती मैचों में इस खिलाड़ी के उपलब्‍ध नहीं होने से बढ़ेगी चुनौती

प्रथम श्रेणी करियर

पीटर सिडल का प्रथम श्रेणी करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 231 प्रथम श्रेणी मैच में 2.81 की इकॉनमी से कुल 792 विकेट चटकाए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में 16.08 की औसत और 50.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 3990 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 103 रन है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और छह अर्द्धशतक है।

अंतरराष्ट्रीय करियर

पीटर सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच में 2.92 की इकॉनमी से कुल 221 विकेट चटकाए। इसके अलावा इतने ही मैचों में उन्होंने 14.73 की औसत और 47.16 की स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन भी बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 20 वनडे भी खेला, जिसमें उन्होंने 17 विकेट हासिल किए, जबकि इतने ही मैच में बल्ले से उन्होंने कुल 30 रन का योगदान दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 200 से ज्‍यादा विकेट ले चुके इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अचानक सभी क्रिकेट फॉर्मेट से लिया संन्‍यास

ट्रेंडिंग वीडियो