आखिर मैच कुल 7 विकेट चटकाए
शेफील्ड शील्ड 2025 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर विक्टोरिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विक्टोरिया ने इस मुकाबले की पहली पारी में 197 रन की पारी खेली और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 186 रन पर रोक 11 रन की मामूली बढ़त बनाई। वहीं, विक्टोरिया ने दूसरी पारी में 370/9d का स्कोर खड़ा कर पहली पारी के आधार पर 382 रन का लक्ष्य दिया। हालाकि लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 347 रन ही बना सकी।
इस तरह विक्टोरिया ने यह मुकाबला 34 रन से जीत लिया। पीडर सिडल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 13.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें 8 मैडन ओवर शामिल थे, वहीं उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दूसरी पारी में 17.2 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इसके साथ ही 19 साल के प्रथम श्रेणी करियर का समापन किया।
प्रथम श्रेणी करियर
पीटर सिडल का प्रथम श्रेणी करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 231 प्रथम श्रेणी मैच में 2.81 की इकॉनमी से कुल 792 विकेट चटकाए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में 16.08 की औसत और 50.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 3990 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 103 रन है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और छह अर्द्धशतक है।
अंतरराष्ट्रीय करियर
पीटर सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच में 2.92 की इकॉनमी से कुल 221 विकेट चटकाए। इसके अलावा इतने ही मैचों में उन्होंने 14.73 की औसत और 47.16 की स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन भी बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 20 वनडे भी खेला, जिसमें उन्होंने 17 विकेट हासिल किए, जबकि इतने ही मैच में बल्ले से उन्होंने कुल 30 रन का योगदान दिया।