मेलबर्न स्टार्स vs ब्रिस्बेन हीट हेड टू हेड
बिग बैश लीग के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 बार भिड़ंत हुई। इन मुकाबलों में बिस्बेन हीट का पलड़ा भारी रहा है। ब्रिस्बेन हीट को जहां 12 मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल रही है, वहीं मेलबर्न स्टार्स की टीम को महज 7 मैच में जीत नसीब हुई है।
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला कहां और कब खेला जाएगा?
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला 18 दिसंबर (बुधवार) को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच भारतीय समयानुसार 1:45 PM से शुरू होगा।
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच होने वाला मैच कहां देख सकते हैं?
मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच होने वाले मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मेलबर्न स्टार्स टीम- जो क्लार्क, थॉमस फ्रेजर रोजर्स, सैम हार्पर (विकेट कीपर), मार्कस स्टोयनिस (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, टॉम करन, हैमिश मैकेंजी, एडम मिल्ने, ब्रॉडी काउच, ब्लेक मैकडोनाल्ड, कैंपबेल केलावे, जोनाथन मेरलो, जोएल पेरिस। ब्रिसबेन हीट टीम- कॉलिन मुनरो (कप्तान), जिमी पीरसन (विकेट कीपर), मैक्स ब्रायंट, मैट रेनशॉ, पॉल वाल्टर, जैक वाइल्डरमथ, टॉम अलसोप, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, विल प्रेस्टिज, मिशेल स्वेपसन, जैक वुड, डैनियल ड्रू, टॉम व्हिटनी