BCCI Naman Awards: बुमराह और मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर अवार्ड, सचिन तेंदुलकर और अश्विन भी सम्मानित
BCCI की ओर से स्पेशल अवार्ड मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं महान सचिन तेंदुलकर के साथ खेलूंगा। चेन्नई के मध्यम वर्गीय लड़के के लिए सचिन सर के साथ खेलना बड़ी बात थी।
Naman Awards: मुंबई में आयोजित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ‘नमन अवार्ड्स’ समारोह में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। BCCI के हेडक्वार्टर में हुए समारोह में रविचंद्रन अश्विन को स्पेशल अवार्ड दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों की कैटेगरी में जहां जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया, वहीं सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और आशा शोभना को बेस्ट वूमेंस डेब्यू का अवार्ड दिया गया।
महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना को बेस्ट बैटर और दीप्ति शर्मा को बेस्ट बॉलर से सम्मानित किया गया। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शशांक सिंह को बेस्ट व्हाइट बॉल ऑलराउंडर और तनुष कोटियान को बेस्ट रेड बॉल ऑलराउंडर का अवार्ड दिया गया।
2011 वनडे विश्व कप में भारत के टॉप स्कोरर रहे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। इस सम्मान के लिए सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई को धन्यवाद दिया और कहा, बोर्ड ने हमेशा खिलाड़ियों का सपोर्ट किया। मैं 1989 में 16 साल का था, लेकिन आज जब रविचंद्रन अश्विन ने सचिन सर कहा तो मुझे अपनी उम्र का एहसास हुआ।
वहीं अवार्ड मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं महान सचिन तेंदुलकर के साथ खेलूंगा। चेन्नई के मध्यम वर्गीय लड़के के लिए सचिन सर के साथ खेलना बड़ी बात थी। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन मेरा मन क्रिकेट से कभी दूर नहीं रह सकता है।