ओपनर के बाद, राजस्थान किंग्स 7 फरवरी को दूसरे मैच में दुबई जायंट्स से भिड़ेगी, जबकि उसी दिन बाद में गुजरात सैम्प आर्मी का सामना बिग बॉयज़ से होगा। इस सप्ताह के अंत में दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, दुबई जायंट्स, बिग बॉयज़ और गुजरात सैम्प आर्मी जैसी टीमें वर्चस्व के लिए भिड़ेंगी। इस बीच, हरियाणा ग्लेडिएटर्स 11 फरवरी को दुबई जायंट्स के खिलाफ़ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे मार्की खिलाड़ी हैं, जबकि दिल्ली रॉयल्स में रॉस टेलर के साथ शिखर धवन हैं। हरियाणा ग्लेडिएटर्स की कमान हरभजन सिंह के हाथों में होगी, और वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जायंट्स के लिए खेलेंगे। अधिकांश दिनों में डबल-हेडर मैच निर्धारित होने के कारण, टूर्नामेंट 17 फरवरी को क्वालीफायर की ओर बढ़ेगा और 18 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में समाप्त होगा।
chhattisgarh warriors vs delhi royals कहां देखें?
लीजेंड 90 लीग के पहले संस्करण के पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।
chhattisgarh warriors vs delhi royals कब देखें?
गुरुवार, 6 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी, इस मैच को भारतीय फैंस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से लाइव देख सकते हैं।
Legend 90 League Live Streaming कहां देखें?
Legend 90 League का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स ने हासिल किया है। ऐसे में लीग के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स के चैनल्स और सोनी लिव ऐप पर देखे जा सकते हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मुकाबला शाम 4 बजे से शुरू होगा और दूसरा मुकाबला 7 बजे से ही खेला जाएगा।