दरअसल, बीसीसीआई की ओर से यह कदम आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच से प्रतिबंधित लगाए जाने के बाद उठाया गया है। ऐसे में नियमों में बदलाव के बाजवूद हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2025 में शुरुआती मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने मौजूदा सीजन से इस नियम को लागू किया है। यहां यह बता देना आवश्यक है कि हार्दिक पंड्या को पिछले सीजन तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था।
अब IPL 2025 से लगेगा जुर्माना
बीसीसीआई ने फैसला किया है अब आईपीएल में स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान को प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि मैच फीस का जुर्माना लगेगा। बोर्ड ने आईसीसी की ओर से शुरू किए गए नियम को लागू किया है, जिसके तहत कप्तानों को अपराध की गंभीरता के आधार पर डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे। ये पॉइंट तीन साल तक लागू रहेंगे। प्रतिबंध केवल गंभीर मामलों में ही लगाया जाएगा। इसके मुताबिक, लेवल-1 के उल्लंघन से 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगेगा। लेवल-2 के उल्लंघन से 4 डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे। 4 डिमेरिट पॉइंट मिलने के बाद कप्तान पर शत प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना संभव है। IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। सीजन का दूसरा क्वालीफायर भी इसी मैदान पर होगा।