scriptNZ vs PAK: युवा खिलाड़ी ने महज अपने तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज शतक, बाबर आजम का तोड़ा रिकॉर्ड | NZ vs PAK 3rd T20i Hasan Nawaz scores fastest T20I century for Pakistan and left behind Babar Azam | Patrika News
खेल

NZ vs PAK: युवा खिलाड़ी ने महज अपने तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज शतक, बाबर आजम का तोड़ा रिकॉर्ड

NZ vs PAK 3rd T20i : कीवी टीम के खिलाफ युवा ओपनर हसन नवाज ने महज 44 गेंद में शतक ठोका और पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है।

भारतMar 21, 2025 / 08:58 pm

satyabrat tripathi

Hasan Nawaz

Hassan Nawaz Broke Babar Azam Fastest Century For Pakistan in NZ vs PAK 3rd T20 Internationals: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के युवा ओपनर हसन नवाज ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ महज 44 गेंद में शतक ठोका। इसके साथ ही 22 वर्षीय क्रिकेटर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज बन गया हैं।

संबंधित खबरें

हसन नवाज ने अपनी आकर्षक पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 233.33 रहा। अहम बात यह कि हसन नवाज ने अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने महज 49 गेंदों में शतक ठोकने का कारनामा किया था।
यह भी पढ़ें

KKR vs RCB: कोलकाता में जीतने के लिए क्या करें पहले? गेंदबाजी या बल्लेबाजी, देखें आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक

44 गेंद – हसन नवाज vs न्यूजीलैंड, 2024
49 गेंद – बाबर आजम vs दक्षिण अफ्रीका, 2021
58 गेंद- अहमद शहजाद vs बांग्लादेश, 20214
58 गेंद – बाबर आजम vs न्यूजीलैंड, 2023

पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मार्क चैपमैन के तूफानी अर्द्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवर में 204 रन पर ढेर हो गई। मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 4 छक्के संग शानदार 94 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जवाब में हसन नवाज के नाबाद शतक और कप्तान सलमान आगा के अर्द्धशतक से पाकिस्तान ने एक विकेट (मोहम्मद हारिस 41 रन) के नुकसान पर 16 ओवर में 207 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सलमान आगा ने 31 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के संग 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें

CSK vs MI: स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तानों को बैन करने का नियम खत्म, तो क्या हार्दिक पंड्या खेलेंगे पहला मैच

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट चटकाए जबकि शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट झटके जबकि शादाब खान ने एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से एक मात्र विकेट जैकब डफी ने चटकाए।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान अभी भी पीछे

यहां यह बता दें कि तीसरे मुकाबले में जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम अभी भी पांच मैचों टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-2 से पीछे चल रही है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले और दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रमशः 9 विकेट और 5 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टी-20 मैच 23 मार्च को खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / NZ vs PAK: युवा खिलाड़ी ने महज अपने तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज शतक, बाबर आजम का तोड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो