हसन नवाज ने अपनी आकर्षक पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 233.33 रहा। अहम बात यह कि हसन नवाज ने अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने महज 49 गेंदों में शतक ठोकने का कारनामा किया था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक
44 गेंद – हसन नवाज vs न्यूजीलैंड, 2024
49 गेंद – बाबर आजम vs दक्षिण अफ्रीका, 2021
58 गेंद- अहमद शहजाद vs बांग्लादेश, 20214
58 गेंद – बाबर आजम vs न्यूजीलैंड, 2023
पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मार्क चैपमैन के तूफानी अर्द्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवर में 204 रन पर ढेर हो गई। मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 4 छक्के संग शानदार 94 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जवाब में हसन नवाज के नाबाद शतक और कप्तान सलमान आगा के अर्द्धशतक से पाकिस्तान ने एक विकेट (मोहम्मद हारिस 41 रन) के नुकसान पर 16 ओवर में 207 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सलमान आगा ने 31 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के संग 51 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट चटकाए जबकि शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट झटके जबकि शादाब खान ने एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से एक मात्र विकेट जैकब डफी ने चटकाए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान अभी भी पीछे
यहां यह बता दें कि तीसरे मुकाबले में जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम अभी भी पांच मैचों टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-2 से पीछे चल रही है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले और दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रमशः 9 विकेट और 5 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टी-20 मैच 23 मार्च को खेला जाएगा।