आईपीएल इतिहास नजर डालें तो ईडन गार्डंस में दोनों टीमों के बीच कुल 12 बार भिड़ंत हुई है। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर दबदबा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 4 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए आंकड़ों पर गौर करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैच में जीत हासिल की जबकि उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 14 मैच में हार नसीब हुई।
टॉस जीत क्या ले निर्णय..
ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 88 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उसे 52 मुकाबले में जीत और 36 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अगर इस मैदान पर हुए कुल 93 आईपीएल मुकाबलों पर गौर करें तो पता चलता है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने यहां अधिक जीत हासिल की है। यहां 38 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 55 मैच में जीत दर्ज की।