scriptChampions Trophy 2025, PAK vs NZ: बाबर आजम करेंगे ओपनिंग, लेकिन कौन होगा जोड़ीदार? पहले मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 | Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: Pakistan probable playing 11 vs New Zealand in CT2025, Mohammad Rizwan Babar Azam Mitchell Santner | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: बाबर आजम करेंगे ओपनिंग, लेकिन कौन होगा जोड़ीदार? पहले मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

Champions Trophy: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच कुल 3 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 2 मुकाबलों में जीत जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

भारतFeb 18, 2025 / 05:46 pm

satyabrat tripathi

Pakistan vs New Zealand, 1st Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 02ः30 बजे दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच बेहद मायने रखता है, क्योंकि हाल ही में समाप्त हुए ट्राई नेशन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दो बार हराया है। ऐसे में पिछली गलतियों से सबक लेते हुए घरेलू दर्शकों के सामने पाकिस्तान टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

ICC Champions Trophy 2025 Updated Squads: चैंपियंस ट्रॉफी से एक दिन पहले बदले इन टीमों के स्क्वॉड, जानें किस टीम में कौन IN और कौन हुआ OUT

सैम अयूब के चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए हैं। फरख जमान के साथ बाबर आजम बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। फखर जमान जहां शानदार लय में हैं, वहीं बाबर आजम की फॉर्म पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाली है। तीसरे नंबर पर सऊद सकील, चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। इसके बाद 5वें नंबर पर ऑलराउंडर सलमान आगा, छठे नंबर पर तैयब ताहिर और 7वें नंबर खुशदिल शाह पर फिनिशर के तौर पर दिखाई पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें

PAK vs NZ Live Streaming: कराची में न्यूजीलैंड से पिट जाएगा पाकिस्तान या कीवी टीम को मिलेगी शिकस्त? जानें भारत में कहां देखें लाइव

वहीं, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को धार देते हुए नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन विभाग में अबरार अहमद को जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि 5वें गेंदबाज की कमी को सलमान अली आगा और खुशदिल शाह अपनी स्पिन से पूरी करते हुए नजर आएंगे।

PAK vs NZ ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अब तक कुल 3 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 2 मुकाबलों में जीत जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच सबसे यादगार भिड़ंत 2009 में हुई थी, जहां न्यूजीलैंड ने गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से एक दिन पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, अब ये खतरनाक गेंदबाज हुआ बाहर

वैसे अब तक के कुल वनडे मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 118 मैचों में भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 मैच जीत जबकि 53 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है, वहीं एक मुकाबला टाई रहा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग- 11

फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: बाबर आजम करेंगे ओपनिंग, लेकिन कौन होगा जोड़ीदार? पहले मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

ट्रेंडिंग वीडियो