सैम अयूब के चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए हैं। फरख जमान के साथ बाबर आजम बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। फखर जमान जहां शानदार लय में हैं, वहीं बाबर आजम की फॉर्म पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाली है। तीसरे नंबर पर सऊद सकील, चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। इसके बाद 5वें नंबर पर ऑलराउंडर सलमान आगा, छठे नंबर पर तैयब ताहिर और 7वें नंबर खुशदिल शाह पर फिनिशर के तौर पर दिखाई पड़ सकते हैं।
वहीं, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को धार देते हुए नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन विभाग में अबरार अहमद को जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि 5वें गेंदबाज की कमी को सलमान अली आगा और खुशदिल शाह अपनी स्पिन से पूरी करते हुए नजर आएंगे।
PAK vs NZ ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अब तक कुल 3 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 2 मुकाबलों में जीत जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच सबसे यादगार भिड़ंत 2009 में हुई थी, जहां न्यूजीलैंड ने गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। वैसे अब तक के कुल वनडे मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 118 मैचों में भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 मैच जीत जबकि 53 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है, वहीं एक मुकाबला टाई रहा था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग- 11
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।