पाकिस्तानी ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ था। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में दो हार और एक बेनतीजा मैच के साथ एक अंक और -1.09 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर रही। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) प्राइज मनी देगा।
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में 8वें स्थान पर रहेगा। ऐसे में उन्हें 140000 डॉलर यानि लगभग 1.25 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125000 डॉलर यानि लगभग 1.09 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को प्राइज मनी के तौर पर कुल मिलकर 2 करोड़ 34 लाख रुपये के करीब मिलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम को मिलेगा कितना पैसा –
विजेता – 19.46 करोड़
उपविजेता – 9.73 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट – 4.86 करोड़
5वें और 6वें स्थान – 3.04 करोड़
7वें और 8वें स्थान – 1.22 करोड़
प्रत्येक मैच के लिए – 29.53 लाख 1996 के बाद यह पहली बार था जब पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था। ऐसे में उनका अंतिम स्थान पर रहना फैंस के लिए चौंकने वाला है। इससे पहले कभी किसी मेजबान टीम ने टूर्नामेंट का अंत अंक तालिका के आखिर में रहते हुए नहीं किया है। इसके अलावा पाकिस्तान एक भी मुक़ाबला जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली मेजबान टीम है।