इस शर्मनाक प्रदर्शन के चलते टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान की जमकर आलोचना हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद रिजवान बेहद दुखी नज़र आए और उन्होंने बेहद निराशा भरी आवाज में कहा कि अब सब कुछ बर्बाद हो गया। रिजवान ने कहा, ‘बतौर कप्तान आप कुछ नहीं बस आगे की तरफ देख सकते हैं। एक कप्तान के तौर मेरे साथ जब टीम बन रही थी तो अचानक खिलाड़ी इंजर्ड हो गए और सब कुछ बर्बाद हो गया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि जो भी गलतियां इस टूर्नामेंट में हमने की हैं उसमे सुधार करेंगे। न्यूजीलैंड के सामने हमने घर में जो भी गलतियां की अब उसे आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी टीम के सामने नहीं करेंगे और आगे बढ़ने की तरफ देखेंगे। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और उम्मीदें बहुत अधिक थी। हमने सबको निराश किया और खुद भी दुखी हैं।’
अंत में पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘हमारी टीम के जो लड़के पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे थे। अचानक से वह इंजर्ड हो गए। बतौर कप्तान मैं ये कह सकता हूं कि हां इससे काफी नुकसान हुआ। लेकिन ये कोई बहाना नहीं हो सकता।’
बता दें पाकिस्तानी ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ था। जहां उनसे न्यूजीलैंड से 60 रन और भारत से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं बांग्लादेश से मुक़ाबला बिना गेंद फेंके रद्द हो गया। इसी के साथ पाकिस्तान बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बन गया।
पाकिस्तान की टीम एक अंक और -1.09 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर रही।