scriptSA vs NZ 2nd Semifinal: बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच जाएगी साउथ अफ्रीका? आईसीसी के इस नियम से मिलेगा फायदा | champions trophy 2025 semifinal 2 south africa vs new zealand know venue weather update of lahore gaddafi stadium | Patrika News
क्रिकेट

SA vs NZ 2nd Semifinal: बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच जाएगी साउथ अफ्रीका? आईसीसी के इस नियम से मिलेगा फायदा

South Africa vs New Zealand 2nd Semifinal: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, जो 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

भारतMar 02, 2025 / 10:22 pm

Vivek Kumar Singh

SA vs NZ 2nd Semifinal Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025 Semifinal 2 Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को मिली हार ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कीवी टीम भारत के खिलाफ 12वें मुकाबले में 250 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 44 रन से मुकाबला हार गई। इस हार के बाद वो ग्रुप A में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में ग्रुप B की पहले नंबर की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। अब सवाल ये है कि सेमीफाइनल में बिना खेले साउथ अफ्रीका की टीम खिताबी मुकाबले में कैसे जगह पक्की कर सकती है?

संबंधित खबरें

दरअसल आईसीसी के नियम के अनुसार अगर सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले के दिन बारिश होती है तो अगले दिन तक का इंतजार किया जा सकता है। अगर अगले दिन भी बारिश होती है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। लाहौर में पहले ही ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो चुका है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुकाबले के दिन बारिश होती है और उस दिन मैच नहीं हो पाता है तो अगले दिन रिजर्व डे पर मैच कराने की कोशिश की जाएगी। अगर इस कंडिशन में भी मैच नहीं हो पाया तो न्यूजीलैंड को बाहर होना पड़ेगा।

चलिए समझते हैं आईसीसी का नियम

बता दें कि आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई नॉकआउट मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो अगले दौर में वो टीम जाती है, जिसके नेट रनरेट बेहतर होते हैं। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार ने न सिर्फ 2 अंक छीन बल्कि नेट रनरेट भी कम कर दिए हैं। जबकि इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा नेट रनरेट साउथ अफ्रीका की रही है। ऐसे में अगर दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो साउथ अफ्रीका सीधे फाइनल खेलेगी और न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो जाएगी। पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा और यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है।

सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, जैकब डफी और डेवोन कॉनवे।

सेमीफाइनल के लिए साउथ अफ्रीका

ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा, तबरेज़ शम्सी और कॉर्बिन बॉश।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs NZ 2nd Semifinal: बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच जाएगी साउथ अफ्रीका? आईसीसी के इस नियम से मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो