दरअसल आईसीसी के नियम के अनुसार अगर सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले के दिन बारिश होती है तो अगले दिन तक का इंतजार किया जा सकता है। अगर अगले दिन भी बारिश होती है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। लाहौर में पहले ही ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो चुका है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुकाबले के दिन बारिश होती है और उस दिन मैच नहीं हो पाता है तो अगले दिन रिजर्व डे पर मैच कराने की कोशिश की जाएगी। अगर इस कंडिशन में भी मैच नहीं हो पाया तो न्यूजीलैंड को बाहर होना पड़ेगा।
चलिए समझते हैं आईसीसी का नियम
बता दें कि आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई नॉकआउट मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो अगले दौर में वो टीम जाती है, जिसके नेट रनरेट बेहतर होते हैं। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार ने न सिर्फ 2 अंक छीन बल्कि नेट रनरेट भी कम कर दिए हैं। जबकि इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा नेट रनरेट साउथ अफ्रीका की रही है। ऐसे में अगर दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो साउथ अफ्रीका सीधे फाइनल खेलेगी और न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो जाएगी। पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा और यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है।
सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, जैकब डफी और डेवोन कॉनवे।
सेमीफाइनल के लिए साउथ अफ्रीका
ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा, तबरेज़ शम्सी और कॉर्बिन बॉश।